सोमवार को ताजनगरी में रिकार्ड 90364 को टीका लगाया गया। इससे पहले एक दिन में 80 हजार को टीका लगाया गया था। टीका उत्सव का प्रचार-प्रसार की कमी के कारण इस बार भी 1.68 लाख के लक्ष्य से पिछड़ गए। जिला टीकाकरण प्रभारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि 423 बूथों पर पहले से बिना पंजीकरण कराए टीकाकरण कराया गया। इसमें 66944 को पहला और 23420 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया है। लक्ष्य से जरूर पीछे रह गए, लेकिन एक दिन में सबसे ज्यादा टीकाकरण का रिकार्ड भी बना है। जिन लोगों ने ऑनलाइन पंजीकरण करा रखा था, उनको बूथों पर प्राथमिकता से टीका लगाया गया। बाकी का मौके पर ही पंजीकरण कराते हुए टीका लगाया गया।
सिकंदरा स्वास्थ्य केंद्र पर 500 लोगों को लगा टीका
सिकंदरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह से लोगों की भीड़ जुट गई। शाम तक 500 लोगों का टीकाकरण हुआ। प्रभारी डॉ. काजल राजपूत ने बताया कि उनकी निगरानी में ककरैठा क्षेत्र के गैलाना में चार प्राथमिक विद्यालयों में भी टीकाकरण चल रहा है। स्टाफ नर्स शोभिनी, एएनएम संटू और दुर्गेश का योगदान रहा। इसके अलावा आवास विकास कॉलोनी स्थित होटल ग्वाल पैलेस में लगाए गए शिविर में 300 का टीकाकरण हुआ। पार्षद कल्पना सिकरवार, संजू सिकरवार, देवेंद्र अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, नेहा, मिनी, योगेश कुमार, अभिषेक रहे।
धोखाधड़ी: एटीएम कार्ड बदलकर महिला के खाते से निकाले एक लाख रुपये, एडीजी से शिकायत
विस्तार
सोमवार को ताजनगरी में रिकार्ड 90364 को टीका लगाया गया। इससे पहले एक दिन में 80 हजार को टीका लगाया गया था। टीका उत्सव का प्रचार-प्रसार की कमी के कारण इस बार भी 1.68 लाख के लक्ष्य से पिछड़ गए। जिला टीकाकरण प्रभारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि 423 बूथों पर पहले से बिना पंजीकरण कराए टीकाकरण कराया गया। इसमें 66944 को पहला और 23420 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया है। लक्ष्य से जरूर पीछे रह गए, लेकिन एक दिन में सबसे ज्यादा टीकाकरण का रिकार्ड भी बना है। जिन लोगों ने ऑनलाइन पंजीकरण करा रखा था, उनको बूथों पर प्राथमिकता से टीका लगाया गया। बाकी का मौके पर ही पंजीकरण कराते हुए टीका लगाया गया।
सिकंदरा स्वास्थ्य केंद्र पर 500 लोगों को लगा टीका
सिकंदरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह से लोगों की भीड़ जुट गई। शाम तक 500 लोगों का टीकाकरण हुआ। प्रभारी डॉ. काजल राजपूत ने बताया कि उनकी निगरानी में ककरैठा क्षेत्र के गैलाना में चार प्राथमिक विद्यालयों में भी टीकाकरण चल रहा है। स्टाफ नर्स शोभिनी, एएनएम संटू और दुर्गेश का योगदान रहा। इसके अलावा आवास विकास कॉलोनी स्थित होटल ग्वाल पैलेस में लगाए गए शिविर में 300 का टीकाकरण हुआ। पार्षद कल्पना सिकरवार, संजू सिकरवार, देवेंद्र अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, नेहा, मिनी, योगेश कुमार, अभिषेक रहे।
धोखाधड़ी: एटीएम कार्ड बदलकर महिला के खाते से निकाले एक लाख रुपये, एडीजी से शिकायत