बीते 24 घंटे के दौरान आगरा मंडल के तीन जिलों में कोरोना के 08 संक्रमित मिले हैं। आगरा में सिकंदरा, भरतपुर हाउस और आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले व्यक्ति के अलावा नजफगढ़ से ताजमहल देखने आया पर्यटक संक्रमित मिला। वहीं मथुरा शहर के चौबिया पाड़ा क्षेत्र के दो और वृंदावन के इस्कॉन टेंपल के समीप एमवीटी गेस्ट हाउस में ठहरी महिला की कोविड जांच पॉजिटिव आई। यह महिला दुबई से वृंदावन आई थी। उधर, एटा जिला कारागार में एक बंदी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। 24 दिसंबर को उसे गिरफ्तार कर अवागढ़ थाने से जेल भेजा गया था।
नजफगढ़ से आया पर्यटक, टीबी रोगी सहित चार नए संक्रमित
ओमिक्रॉन के खतरे के बीच मंगलवार को चार नए संक्रमित मिले हैं। बीते दो दिन में नौ नए मरीज मिल चुके हैं। नए मरीजों में तीन स्थानीय हैं जबकि एक पर्यटक ऐसा है जो अपने पांच दोस्तों के साथ ताजमहल घूमने के लिए नजफगढ़ (दिल्ली) से आगरा आया था। चार में से तीन मरीजों ने अपनी जांच निजी लैब में कराई थी।
सर्द मौसम में जैसे-जैसे पर्यटकों की आमद बढ़ रही है संक्रमण का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। भारतीय पर्यटकों के अलावा विदेशी यात्री भी संक्रमित हो रहे हैं। मंगलवार को बीते 24 घंटे में 6,505 लोगों की जांच में चार नए मरीज मिले हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव के मुताबिक तीन मरीज स्थानीय निवासी हैं। इनमें एक सिकंदरा, दूसरा भरतपुर हाउस और तीसरी आवास विकास कॉलोनी में रहता है। चौथा संक्रमित पर्यटक है। पांच दोस्तों के साथ सप्ताहांत में ताजमहल घूमने के लिए आगरा आया था। बुखार व लक्षण महसूस होने पर उसने निजी लैब में जांच कराई। रिपोर्ट में पॉजिटिव मिला है।
सीएमओ ने बताया कि एक टीबी रोगी में भी कोरोना संक्रमण मिला है। टीबी रोगी उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज की ओपीडी आया था। जहां जांच के लिए उसका सैंपल लिया तो वह संक्रमित निकला है। बीते 48 घंटे में ताजनगरी में नौ नए मरीज मिलने से सक्रिय मरीजों की संख्या अब 14 हो गई है।
कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग व सर्विलांस प्रभावित
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की लहर को लेकर ताजनगरी में एक महीने से कागजों में हाई अलर्ट है। शासन ने रात्रि कर्फ्यू लागू किया है। उधर बाजारों में भीड़ उमड़ने से नियम तार-तार हो रहे हैं। नए संक्रमितों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग व सर्विलांस भी कर्मचारियों की कमी से प्रभावित है। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग व सर्विलांस के लिए टीमें बढ़ाई जा रही हैं।
महामारी एक्ट में नहीं हो रहे चालान
शासन ने बाजारों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। बिना मास्क ग्राहकों को सामान नहीं देने के निर्देश हैं फिर भी लापरवाही नहीं थम रही। मंगलवार को शाहगंज, बोदला, लोहामंडी के अलावा फुव्वारा, रावतपाड़ा, किनारी बाजार में रात 10 बजे तक भीड़ उमड़ती रही। दो गज की दूरी के नियम टूटे। गश्त के लिए खड़े पुलिस कर्मी देखते रहे। महामारी एक्ट के तहत बिना मास्क पहने लोगों के विरुद्ध जुर्माना व चालान की कार्रवाई नहीं की गई।
दुबई, स्पेन से आए यात्रियों से संक्रमण का खतरा
दुबई और स्पेन से आने वाले छह यात्री बीते 15 दिनों में संक्रमित मिल चुके हैं। पहले एयरपोर्ट पर इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। आठ दिन बाद दोबारा जांच में पॉजिटिव मिले हैं। अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से संक्रमण फैलने का खतरा है। स्वास्थ्य विभाग ने 77 देशों के यात्रियों को चिह्नित खतरे की श्रेणी में रखा है। ये ऐसे देश हैं जहां ओमिक्रॉन का संक्रमण बढ़ रहा है।
विस्तार
बीते 24 घंटे के दौरान आगरा मंडल के तीन जिलों में कोरोना के 08 संक्रमित मिले हैं। आगरा में सिकंदरा, भरतपुर हाउस और आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले व्यक्ति के अलावा नजफगढ़ से ताजमहल देखने आया पर्यटक संक्रमित मिला। वहीं मथुरा शहर के चौबिया पाड़ा क्षेत्र के दो और वृंदावन के इस्कॉन टेंपल के समीप एमवीटी गेस्ट हाउस में ठहरी महिला की कोविड जांच पॉजिटिव आई। यह महिला दुबई से वृंदावन आई थी। उधर, एटा जिला कारागार में एक बंदी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। 24 दिसंबर को उसे गिरफ्तार कर अवागढ़ थाने से जेल भेजा गया था।
नजफगढ़ से आया पर्यटक, टीबी रोगी सहित चार नए संक्रमित
ओमिक्रॉन के खतरे के बीच मंगलवार को चार नए संक्रमित मिले हैं। बीते दो दिन में नौ नए मरीज मिल चुके हैं। नए मरीजों में तीन स्थानीय हैं जबकि एक पर्यटक ऐसा है जो अपने पांच दोस्तों के साथ ताजमहल घूमने के लिए नजफगढ़ (दिल्ली) से आगरा आया था। चार में से तीन मरीजों ने अपनी जांच निजी लैब में कराई थी।
सर्द मौसम में जैसे-जैसे पर्यटकों की आमद बढ़ रही है संक्रमण का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। भारतीय पर्यटकों के अलावा विदेशी यात्री भी संक्रमित हो रहे हैं। मंगलवार को बीते 24 घंटे में 6,505 लोगों की जांच में चार नए मरीज मिले हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव के मुताबिक तीन मरीज स्थानीय निवासी हैं। इनमें एक सिकंदरा, दूसरा भरतपुर हाउस और तीसरी आवास विकास कॉलोनी में रहता है। चौथा संक्रमित पर्यटक है। पांच दोस्तों के साथ सप्ताहांत में ताजमहल घूमने के लिए आगरा आया था। बुखार व लक्षण महसूस होने पर उसने निजी लैब में जांच कराई। रिपोर्ट में पॉजिटिव मिला है।
सीएमओ ने बताया कि एक टीबी रोगी में भी कोरोना संक्रमण मिला है। टीबी रोगी उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज की ओपीडी आया था। जहां जांच के लिए उसका सैंपल लिया तो वह संक्रमित निकला है। बीते 48 घंटे में ताजनगरी में नौ नए मरीज मिलने से सक्रिय मरीजों की संख्या अब 14 हो गई है।