मैनपुरी। थाना बिछवां क्षेत्र में शराब के ठेके पर कार्यरत सेल्समैन को बंधक बनाकर लूटने वाले दो लुटेरों को स्वाट टीम ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से लूटी गई नकदी, वारदात में प्रयुक्त कार और दो तमंचे व कारतूस मिले हैं। शनिवार को एसपी ने प्रेसवार्ता कर खुलासे के संबंध में जानकारी दी।
एसपी अशोक कुमार राय ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में आठ जनवरी को बिछवां क्षेत्र में सेल्समैन से हुए लूटकांड के खुलासे के संबंध में जानकारी दी। बताया कि लूट के मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद स्वाट टीम व थाना पुलिस लगातार लुटेरों की तलाश में जुटी थी। शुक्रवार की देर रात स्वाट टीम प्रभारी विक्रम सिंह, उप निरीक्षक जैकब फर्नाडीज ने सूचना पर कांकन नदी पुल के पास दबिश दी। पुलिस को आता देख कार सवारों ने भागने की कोशिश की।
लेकिन जब पुलिस ने घेराबंदी की तो लुटेरों ने टीम पर फायरिंग कर दी। हमले से संभलते हुए पुलिस कर्मियों ने दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से दो तमंचे और कारतूस मिले। वहीं 6490 रुपये की नकदी भी बरामद हुई। एसपी ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए लुटेरों ने अपने नाम प्रवीन कुमार निवासी गांव पलिया कलां थाना जसराना फिरोजाबाद और उपेंद्र उर्फ ओपी निवासी छोटी जरारी थाना जैथरा एटा बताया।
सीओ अपराध चंद्रकेश सिंह ने बताया कि प्रवीन कुमार पर चोरी, लूट, जानलेवा हमला सहित करीब 12 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिरोजाबाद पुलिस द्वारा उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी गई है। पकड़ में आया लुटेरा अपने गैंग के साथ वारदात अंजाम देता है। शुक्रवार की रात भी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
मैनपुरी। थाना बिछवां क्षेत्र में शराब के ठेके पर कार्यरत सेल्समैन को बंधक बनाकर लूटने वाले दो लुटेरों को स्वाट टीम ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से लूटी गई नकदी, वारदात में प्रयुक्त कार और दो तमंचे व कारतूस मिले हैं। शनिवार को एसपी ने प्रेसवार्ता कर खुलासे के संबंध में जानकारी दी।
एसपी अशोक कुमार राय ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में आठ जनवरी को बिछवां क्षेत्र में सेल्समैन से हुए लूटकांड के खुलासे के संबंध में जानकारी दी। बताया कि लूट के मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद स्वाट टीम व थाना पुलिस लगातार लुटेरों की तलाश में जुटी थी। शुक्रवार की देर रात स्वाट टीम प्रभारी विक्रम सिंह, उप निरीक्षक जैकब फर्नाडीज ने सूचना पर कांकन नदी पुल के पास दबिश दी। पुलिस को आता देख कार सवारों ने भागने की कोशिश की।
लेकिन जब पुलिस ने घेराबंदी की तो लुटेरों ने टीम पर फायरिंग कर दी। हमले से संभलते हुए पुलिस कर्मियों ने दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से दो तमंचे और कारतूस मिले। वहीं 6490 रुपये की नकदी भी बरामद हुई। एसपी ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए लुटेरों ने अपने नाम प्रवीन कुमार निवासी गांव पलिया कलां थाना जसराना फिरोजाबाद और उपेंद्र उर्फ ओपी निवासी छोटी जरारी थाना जैथरा एटा बताया।
सीओ अपराध चंद्रकेश सिंह ने बताया कि प्रवीन कुमार पर चोरी, लूट, जानलेवा हमला सहित करीब 12 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिरोजाबाद पुलिस द्वारा उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी गई है। पकड़ में आया लुटेरा अपने गैंग के साथ वारदात अंजाम देता है। शुक्रवार की रात भी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।