न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फिरोजाबाद
Published by: Abhishek Saxena
Updated Tue, 17 Aug 2021 02:06 PM IST
फिरोजाबाद में सेवानिवृत्त वायुसेना कर्मी के घर हुई दो करोड़ से अधिक की चोरी का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया। दो बदमाशों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। मौके से उनके पास से चार किलो सोने के आभूषण, एक किलो चांदी के आभूषण और एक लाख 65 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए बदमाशों को पुलिस ने जेल भेज दिया।
एसएसपी अशोक कुमार शुक्ल ने बताया कि उत्तर थाना क्षेत्र के जलेसर रोड श्मशान घाट के सामने निवास करने वाले एयरफोर्स के सेवानिवृत्त कर्मचारी श्याम बहादुर शर्मा के घर पांच अगस्त को बदमाश करीब दो करोड़ रुपये के आभूषण और पांच लाख के करीब नकदी चोरी कर ले गए थे।
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने संतोष कुमार बघेल और रामनाथ पुत्र ओमप्रकाश निवासी नगला राधे पचवान थाना नारखी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब चार किलो सोने के आभूषण, एक किलो चांदी के आभूषण व एक लाख 65 हजार रुपये की नकदी बरामद की है।
सेल्स ऑफिसर हत्याकांड: नामजदों की गिरफ्तारी के लिए सुनील के परिजनों का धरना, एडीजी ने दिया आश्वासन
जमीन के अंदर दबा दिया था सोना
पूछताछ के दौरान संतोष ने बताया कि गहने चोरी करने के बाद वह सीधे अपने घर नगला राधे गया। जिस स्थान पर पशु बांधे जाते है वहां पर गड्ढा करके सोने को जमीन में दबा दिया था। इसके बाद वह अपनी भाभी के यहां बिहार चला गया था। पुलिस ने परिजनों को हिरासत में लिया था। मेरे गुनाह की सजा परिजनों को न मिलने इसलिए वह बिहार से वापस आया और पुलिस ने पकड़ लिया।
छह सौ रुपये में कटाया था टिकट
संतोष ने बताया कि उसे जानकारी मिली कि उसके परिजनों को पुलिस ने उठा लिया है। तो वह बिहार से घर आने के लिए टिकट लेने का प्रयास किया। लेकिन टिकट नहीं मिली तो वह ट्रेन में चढ़ गया। टीटी ने छह सौ रुपये का टिकट बनाया था। तब वह फिरोजाबाद पहुंचा।
इतनी बड़ी चोरी करने का नहीं था इरादा
संतोष का कहना है कि श्याम बहादुर शर्मा से उसके परिजनों का पुराना परिचय है। पहले बाबा फिर माता-पिता का आना जाना बना रहता था। पिता की मौत के बाद वह मां के साथ आता था। श्याम बहादुर शर्मा के यहां उसके गहने भी गिरवी रखे है। उस पर करीब पांच लाख रुपये का कर्ज है। जिसको अदा करने के लिए उसने श्याम बहादुर शर्मा के यहां चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बनाई। वह छोटी चोरी करने के लिए आया था। लेकिन श्याम बहादुर शर्मा के यहां खजाना मिल गया। जिसे देखकर नीयत खराब हो गई और सोना-चांदी लूटकर ले गया। जिस वक्त वह चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचा था। उस समय श्याम बहादुर शर्मा सो रहे थे।
विस्तार
फिरोजाबाद में सेवानिवृत्त वायुसेना कर्मी के घर हुई दो करोड़ से अधिक की चोरी का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया। दो बदमाशों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। मौके से उनके पास से चार किलो सोने के आभूषण, एक किलो चांदी के आभूषण और एक लाख 65 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए बदमाशों को पुलिस ने जेल भेज दिया।
एसएसपी अशोक कुमार शुक्ल ने बताया कि उत्तर थाना क्षेत्र के जलेसर रोड श्मशान घाट के सामने निवास करने वाले एयरफोर्स के सेवानिवृत्त कर्मचारी श्याम बहादुर शर्मा के घर पांच अगस्त को बदमाश करीब दो करोड़ रुपये के आभूषण और पांच लाख के करीब नकदी चोरी कर ले गए थे।
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने संतोष कुमार बघेल और रामनाथ पुत्र ओमप्रकाश निवासी नगला राधे पचवान थाना नारखी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब चार किलो सोने के आभूषण, एक किलो चांदी के आभूषण व एक लाख 65 हजार रुपये की नकदी बरामद की है।
सेल्स ऑफिसर हत्याकांड: नामजदों की गिरफ्तारी के लिए सुनील के परिजनों का धरना, एडीजी ने दिया आश्वासन