मैनपुरी। शादी समारोह से शनिवार रात लौट रहे भाजपा नेता पर कार सवार लोगों ने हमला किया। इस दौरान फायर भी किए गए, आरोपी भोगांव की ओर भाग गए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।
भोगांव क्षेत्र में जीटी रोड रेलवे क्रासिंग के पास निवास कर रहे पंकज पांडेय भाजपा के सदस्य हैं। शनिवार देर रात वह कुरावली रोड स्थित मैरिज होम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। पंकज के अनुसार वह जब भोगांव रोड गांव ललूपुर के पास पहुंचे, तभी पीछे से काले रंग की एसयूवी कार सवारों ने उन पर फायरिंग कर दी। एक गोली पीछे का शीशा तोड़ते हुए बाहर निकल गई।
हमलावर भोगांव की ओर भागने लगे, पंकज ने उनका पीछा भी किया लेकिन वे भाग गए। सूचना पर भोगांव पुलिस मौके पर आ गई, लेकिन कोतवाली क्षेत्र की वारदात बताते हुए लौट गई। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। पुलिस तहरीर पर जांच कर रही है।