मैनपुरी। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा की तैयारी के लिए मॉडल पेपर जारी कर दिए गए हैं। छात्र-छात्राएं परिषद की वेबसाइट से विषय के अनुसार मॉडल पेपर डाउनलोड कर तैयारी कर सकते हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्र-छात्राओं से इस सुविधा का लाभ उठाने को कहा है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की तर्ज पर यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। इसी के तहत माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2023 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में बैठने जा रहे छात्र-छात्राओं के लिए मॉडल पेपर तैयार कराए हैं। परीक्षा से पहले परीक्षार्थी इन मॉडल पेपर को परिषद से वेबसाइट से अपलोड कर तैयारी कर सकेंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा ने जिले के सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वे छात्र-छात्राओं को इसकी जानकारी देते हुए विषय अध्यापक से मॉडल पेपर के अनुसार छात्र-छात्राओं की परीक्षा की तैयारी कराएं।
ऐसे करें मॉडल पेपर डाउनलोड
- छात्रों को माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट यूपी एमएसपी पर जाना है।
- छात्र होम स्क्रीन के बायीं ओर मॉडल पेपर पर लिंक पर क्लिक करें।
- छात्रों को पीडीएफ दिखेगा, जिसे डाउनलोड करें।
शिक्षा विभाग ने जारी किए इन विषयों के मॉडल पेपर
इंटरमीडिएट व हाईस्कूल के छात्रों के लिए अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, कंप्यूटर, इतिहास, नागरिक शास्त्र, समाजशास्त्र, गृह विज्ञान, अर्थशास्त्र, शिक्षा शास्त्र विषयों के मॉडल पेपर जारी किए जा चुके हैं। अन्य विषयों के मॉडल पेपर जल्द ही जारी किए जाने की संभावना है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परिषद की वेबसाइट पर मॉडल पेपर उपलब्ध हैं। प्रधानाचार्य छात्र-छात्राओं को विषय अध्यापक के माध्यम से मॉडल पेपर डाउनलोड कराकर तैयारी कराना सुनिश्चित करें।
- मनोज कुमार वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक