मैनपुरी। शहर के बालाजी पुरम की रहने वाली महिला ने पति व अन्य ससुरालीजनों पर मारपीट व गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के बालाजी पुरम निवासी सरिता यादव की शादी वर्ष 2011 में अभिषेक उर्फ बुलबुल के साथ हुई थी। इस बीच उन्होंने एक पुत्र व पुत्री को जन्म दिया। लेकिन पति और ससुरालीजन आए दिन गाली-गलौज व मारपीट करते थे।
इसको लेकर कई बार पंचायत हुई और समझौता भी हुए। लेकिन ससुरालीजन अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। 13 जनवरी को पति अभिषेक, सास सुशीला देवी और ननद नीतू ने मारपीट व गाली-गलौज की। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मैनपुरी। शहर के बालाजी पुरम की रहने वाली महिला ने पति व अन्य ससुरालीजनों पर मारपीट व गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के बालाजी पुरम निवासी सरिता यादव की शादी वर्ष 2011 में अभिषेक उर्फ बुलबुल के साथ हुई थी। इस बीच उन्होंने एक पुत्र व पुत्री को जन्म दिया। लेकिन पति और ससुरालीजन आए दिन गाली-गलौज व मारपीट करते थे।
इसको लेकर कई बार पंचायत हुई और समझौता भी हुए। लेकिन ससुरालीजन अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। 13 जनवरी को पति अभिषेक, सास सुशीला देवी और ननद नीतू ने मारपीट व गाली-गलौज की। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।