मांडा के खासतारा गांव में बाइक मेकैनिक विजयराज बिंद की हत्या प्रेम-प्रसंग में हुई थी। एक युवती से मिलने जुलने से आक्रोशित होकर एक युवक ने अपने साथी संग मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिए हैं।
मूल रूप से मांडा के कटका गांव निवासी विजयराज की हत्या 21 अक्तूबर की रात कर दी गई थी। खासतारा स्थित बाइक रिपेयरिंग की दुकान पर सोते वक्त धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतारा गया था। अफसरों ने बताया कि सर्विलंास व मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर मांडा के टिकरी तिराहे के पास से दो लोगों को पकड़ा गया।
पूछताछ में उन्होंने अपना नाम चंद्रेश्वर पटेल उर्फ प्रियांशु निवासी औद्योगिक क्षेत्र व धनंजय सिंह पटेल निवासी करछना बताया। कड़ाई से पूछताछ में हत्या की बात कबूल करते हुए चंद्रेश्वर ने बताया कि उसके रिश्ते में एक युवती विजय का से संबंध था। उसकी शादी होने के बाद भी वह उससे मिलता जुलता था। बार-बार मना करने के बावजूद वह उसे घुमाने लेकर चला जाता था। इसी खुन्नस में उसने उसे मार डाला।
एक ने पकड़ा, दूसरे ने चापड़ से रेता गला
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घटना वाली रात पूर्व योजना के तहत वह रात 10 बजे ही खासतारा गांव पहुंच गए थे। वहां सन्नाटा होने के बाद दोनों दुकान में सो रहे विजयराज के पास पहुंचे। फिर धनंजय ने सीने पर चढ़कर उसे दबा लिया जबकि चंद्रेश्वर ने चापड़ से गला रेत दिया। भागते वक्त मृतक का मोबाइल भी ले लिया जिसे घर के पीछे स्थित खेत में जमीन के नीचे छिपा दिया था। पुलिस ने बताया कि मृतक का मोबाइल, हत्या में प्रयुक्त चापड़ व बाइक बरामद कर ली गई है।
मांडा के खासतारा गांव में बाइक मेकैनिक विजयराज बिंद की हत्या प्रेम-प्रसंग में हुई थी। एक युवती से मिलने जुलने से आक्रोशित होकर एक युवक ने अपने साथी संग मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिए हैं।
मूल रूप से मांडा के कटका गांव निवासी विजयराज की हत्या 21 अक्तूबर की रात कर दी गई थी। खासतारा स्थित बाइक रिपेयरिंग की दुकान पर सोते वक्त धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतारा गया था। अफसरों ने बताया कि सर्विलंास व मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर मांडा के टिकरी तिराहे के पास से दो लोगों को पकड़ा गया।
पूछताछ में उन्होंने अपना नाम चंद्रेश्वर पटेल उर्फ प्रियांशु निवासी औद्योगिक क्षेत्र व धनंजय सिंह पटेल निवासी करछना बताया। कड़ाई से पूछताछ में हत्या की बात कबूल करते हुए चंद्रेश्वर ने बताया कि उसके रिश्ते में एक युवती विजय का से संबंध था। उसकी शादी होने के बाद भी वह उससे मिलता जुलता था। बार-बार मना करने के बावजूद वह उसे घुमाने लेकर चला जाता था। इसी खुन्नस में उसने उसे मार डाला।
एक ने पकड़ा, दूसरे ने चापड़ से रेता गला
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घटना वाली रात पूर्व योजना के तहत वह रात 10 बजे ही खासतारा गांव पहुंच गए थे। वहां सन्नाटा होने के बाद दोनों दुकान में सो रहे विजयराज के पास पहुंचे। फिर धनंजय ने सीने पर चढ़कर उसे दबा लिया जबकि चंद्रेश्वर ने चापड़ से गला रेत दिया। भागते वक्त मृतक का मोबाइल भी ले लिया जिसे घर के पीछे स्थित खेत में जमीन के नीचे छिपा दिया था। पुलिस ने बताया कि मृतक का मोबाइल, हत्या में प्रयुक्त चापड़ व बाइक बरामद कर ली गई है।