प्रयागराज। वाणिज्य कर विभाग की ओर से टैक्स चोरी करने वाले फर्मों के खिलाफ अभियान मंगलवार को भी जारी रहा। दूसरे दिन मंडल में 27 स्थानों पर छापे मारे गए। पांच व्यापारियों से मौके पर ही 19.72 लाख रुपये वसूले गए। अन्य फर्म में भी टैक्स चोरी का आंकलन किया जा रहा है।
एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन हरे राम चौरसिया एवं प्रदीप कुमार की अगुवाई में टीम ने प्रयागराज में पांच स्थानों पर छापे मारे। इसके अलावा कौशाम्बी में आठ तथा फतेहपुर एवं प्रतापगढ़ में सात-सात स्थानों पर मारे गए। कई व्यापारी विवरण उपलब्ध नहीं करा पाए। विभाग की टीम ने सोमवार को भी 12 स्थानों पर छापे मारे।
हरे राम चौरसिया ने बताया कि पांच फर्म संचालकों से मौके पर ही 19.72 लाख रुपये वसूले गए। इनके साथ अन्य प्रतिष्ठानों के दस्तावेजों का अध्ययन किया जा रहा है। असेस्मेंट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बुधवार को भी कार्रवाई जारी रहेगी।