लालगोपालगंज (प्रयागराज)। नवाबगंज के बांधपुर गांव निवासी प्रतियोगी छात्र ज्ञानप्रकाश पांडेय की सोमवार भोर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसका खून से लथपथ शव लालगोपालगंज के बिहरिया रेलवे क्रॉसिंग के पास पड़ा मिला। घटना से आक्रोशित परिजनों ने कठौआपुल के पास शव रखकर जाम लगा, दिया जिससे लखनऊ राजमार्ग पर डेढ़ घंटे तक आवागमन बाधित रहा। हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस अज्ञात में केस दर्ज कर जांच में जुटी है।
नवाबगंज के बांधपुर गांव निवासी बृजभूषण पांडेय किसानी करते हैं। उनके तीन बेटे और दो बेटियों में सबसे छोटा ज्ञानप्रकाश पांडेय उर्फ चंकी (28) घर पर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था। परिजनों ने बताया कि सोमवार भोर में तीन बजे के करीब मोबाइल पर फोन आने के बाद वह बाइक लेकर निकला। इसके बाद घर नहीं लौटा। उधर, सुबह पूर्वी बिहरिया क्रॉसिंग की ओर गए ग्रामीणों ने युवक की लाश देखी तो सनसनी फैल गई। सिर और सीने में गोली मारकर उसकी हत्या की गई थी।
पास ही एक बाइक खड़ी थी। सूचना पर नवाबगंज थाने की फोर्स पहुंच गई। बाइक में मिले कागजात के आधार पर सूचना दी गई तो परिजनों में कोहराम मच गया। वह रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। तब तक बड़ी संख्या में ग्रामीण भी जमा हो गए थे। पुलिस ने शव कब्जे में लेने की कोशिश की लेकिन, घरवाले तैयार नहीं हुए। वह शव लेकर कठौआपुल के पास पहुंचे और लखनऊ राजमार्ग जाम कर दिया। पुलिस ने मान-मनौव्वल की लेकिन, परिजन मानने को तैयार नहीं हुए। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को मामले की जानकारी हुई तो हाथ, पांव फूल गए। एसपी गंगापार नरेंद्र कुमार सिंह, सीओ सोरांव कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर आ गए।
ग्रामीण पीड़ित परिवार को मुआवजा और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। अफसरों ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया तो ग्रामीण शांत हो गए। तब जाकर करीब डेढ़ घंटे बाद हाईवे पर यातायात बहाल हो सका। घटना किसने और क्यों की, इसका पता देर रात तक नहीं चल सका था। शक के आधार पर पुलिस पड़ोस के एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एसओ नवाबगंज संतोष दुबे ने बताया कि फिलहाल अज्ञात में केस दर्ज किया गया है।
जिलाध्यक्ष ने शोक संतप्त परिवार को मुआवजे का दिलाया भरोसा
लालगोपालगंज। सोमवार शाम करीब छह बजे भाजपा के जिलाध्यक्ष कन्हैया लाल पांडेय पीड़ित परिवार के घर पहुंचे तो सबकी आंखे नम हो र्गइं। चंकी के पिता, माता निर्मला पांडेय तथा भाई ने रो रोकर आपबीती सुनाई। जिलाध्यक्ष ने एसएसपी, एसडीएम से फोन पर वार्ता कर चौबीस घंटे में हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआवजे के लिए कहा। इस बीच पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी, एडवोकेट आलोक तिवारी, पूर्व चेयरमैन प्रदीप केसरवानी, नीरज पांडेय, जगदीश पटेल, विपिन मिश्र आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लालगोपालगंज (प्रयागराज)। नवाबगंज के बांधपुर गांव निवासी प्रतियोगी छात्र ज्ञानप्रकाश पांडेय की सोमवार भोर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसका खून से लथपथ शव लालगोपालगंज के बिहरिया रेलवे क्रॉसिंग के पास पड़ा मिला। घटना से आक्रोशित परिजनों ने कठौआपुल के पास शव रखकर जाम लगा, दिया जिससे लखनऊ राजमार्ग पर डेढ़ घंटे तक आवागमन बाधित रहा। हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस अज्ञात में केस दर्ज कर जांच में जुटी है।
नवाबगंज के बांधपुर गांव निवासी बृजभूषण पांडेय किसानी करते हैं। उनके तीन बेटे और दो बेटियों में सबसे छोटा ज्ञानप्रकाश पांडेय उर्फ चंकी (28) घर पर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था। परिजनों ने बताया कि सोमवार भोर में तीन बजे के करीब मोबाइल पर फोन आने के बाद वह बाइक लेकर निकला। इसके बाद घर नहीं लौटा। उधर, सुबह पूर्वी बिहरिया क्रॉसिंग की ओर गए ग्रामीणों ने युवक की लाश देखी तो सनसनी फैल गई। सिर और सीने में गोली मारकर उसकी हत्या की गई थी।
पास ही एक बाइक खड़ी थी। सूचना पर नवाबगंज थाने की फोर्स पहुंच गई। बाइक में मिले कागजात के आधार पर सूचना दी गई तो परिजनों में कोहराम मच गया। वह रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। तब तक बड़ी संख्या में ग्रामीण भी जमा हो गए थे। पुलिस ने शव कब्जे में लेने की कोशिश की लेकिन, घरवाले तैयार नहीं हुए। वह शव लेकर कठौआपुल के पास पहुंचे और लखनऊ राजमार्ग जाम कर दिया। पुलिस ने मान-मनौव्वल की लेकिन, परिजन मानने को तैयार नहीं हुए। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को मामले की जानकारी हुई तो हाथ, पांव फूल गए। एसपी गंगापार नरेंद्र कुमार सिंह, सीओ सोरांव कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर आ गए।
ग्रामीण पीड़ित परिवार को मुआवजा और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। अफसरों ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया तो ग्रामीण शांत हो गए। तब जाकर करीब डेढ़ घंटे बाद हाईवे पर यातायात बहाल हो सका। घटना किसने और क्यों की, इसका पता देर रात तक नहीं चल सका था। शक के आधार पर पुलिस पड़ोस के एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एसओ नवाबगंज संतोष दुबे ने बताया कि फिलहाल अज्ञात में केस दर्ज किया गया है।
जिलाध्यक्ष ने शोक संतप्त परिवार को मुआवजे का दिलाया भरोसा
लालगोपालगंज। सोमवार शाम करीब छह बजे भाजपा के जिलाध्यक्ष कन्हैया लाल पांडेय पीड़ित परिवार के घर पहुंचे तो सबकी आंखे नम हो र्गइं। चंकी के पिता, माता निर्मला पांडेय तथा भाई ने रो रोकर आपबीती सुनाई। जिलाध्यक्ष ने एसएसपी, एसडीएम से फोन पर वार्ता कर चौबीस घंटे में हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआवजे के लिए कहा। इस बीच पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी, एडवोकेट आलोक तिवारी, पूर्व चेयरमैन प्रदीप केसरवानी, नीरज पांडेय, जगदीश पटेल, विपिन मिश्र आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।