यातायात नियमों की अनदेखी कर वाहनों का संचालन करने वाले चालकों के खिलाफ परिवहन विभाग ने बुधवार को शहर में अभियान चलाया। इस दौरान परिवहन विभाग की टीम ने ई-रिक्शा, डग्गामार टेंपो, छोटे स्कूल वाहन, ट्रैक्टर आदि के खिलाफ कार्रवाई की। नियम का पालन नहीं करने पर 30 वाहनों को चलान भी किया गया। साथ ही 80 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। वहीं ट्रैक्टर ट्रालियों के पीछे रिफ्लेक्टर नहीं होने पर दस हजार रुपये बतौर शमन शुल्क वसूला गया।
शहर में नाबालिगों द्वारा बिना पंजीकरण और फिटनेस फेल ई-रिक्शा चलाने की मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन/प्रशासन) अरुण कुमार राय ने बुधवार को स्वयं मोर्चा संभालते हुए रोड पर उतर गए। उनके साथ पीटीओ आरपी गौतम और परिवहन विभाग के आरआई राजभूषण चौधरी भी थे। टीम ने डग्गामार विक्रम, ऑटो, ई-रिक्शा के खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई की। इस दौरान कई ऑटो का फिटनेस फेल होने में चालान किया गया। टीम ने छोटे स्कूल वाहनों का फिटनेस और चालकों का लाइसेंस नहीं होने पर चालान किया। इसके उपरांत विशेष रिफ्लेक्टर अभियान चलाया गया। इस दौरान जिन ट्रैक्टर ट्रालियों के पीछे रिफ्लेक्टर नहीं लगा था उन पर जुर्माना लगाया गया।
बिना नंबर प्लेट के बच्चों ढो रहा वाहन चालान
विशेष अभियान के दौरान एआरटीओ अरुण कुमार राय के हत्थे एक ऐसी स्कूल वैन लगी, जिसका फिटनेस फेल था और आगे पीछे नंबर प्लेट भी नहीं था। साथ ही चालक ने क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाया था। स्कूली बच्चे बैठने के कारण एआरटीओ ने वाहन को सीज तो नहीं किया लेकिन वाहन का चालान कर दिया। साथ ही स्कूल प्रबंधक को चेतावनी देकर छोड़ा गया।