बलिया। एक ओर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर इसको लेकर लोग लापरवाह होते जा रहे हैं। आलम यह है कि बाजार, दुकाल, माल आदि स्थानों पर भीड़ होने लगी है। इतना ही नहीं लोग मॉस्क लगाना भी मुनासिब नहीं समझ रहे है। इसके अलावा सोशल डिस्टेसिंग का पालन और हाथ को सैनिटाइज भी नहीं किया जा रहा है। दुकानदार व माल संचालक भी ग्राहकों को मास्क लगाने के लिए नहीं कह रहे है। इसके अलावा कुछ माल शॉप को छोड़ दिया जाय तो उनके यहां सैनिटाइज की भी कोई व्यवस्था नहीं है।
रविवार को आई रिपोर्ट में 57 लोग नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिले में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 296 हो चुकी है। आज 13 लोग स्वस्थ हुए। वहीं अब तक कुल 65 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि एक्टिव केस की संख्या 230 है। रविवार को 4073 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि जनपद में करीब 75 टीमें प्रतिदिन पांच हजार से अधिक सैंपलिंग लेेने में जुटी है। वहीं टीकाकरण भी युद्घ स्तर किया जा रहा है। सीएमओ ने जनपदवासियों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने तथा अपने नजदीकी केंद्र पर जाकर टीका लगाने का अपील किया है।
बलिया। एक ओर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर इसको लेकर लोग लापरवाह होते जा रहे हैं। आलम यह है कि बाजार, दुकाल, माल आदि स्थानों पर भीड़ होने लगी है। इतना ही नहीं लोग मॉस्क लगाना भी मुनासिब नहीं समझ रहे है। इसके अलावा सोशल डिस्टेसिंग का पालन और हाथ को सैनिटाइज भी नहीं किया जा रहा है। दुकानदार व माल संचालक भी ग्राहकों को मास्क लगाने के लिए नहीं कह रहे है। इसके अलावा कुछ माल शॉप को छोड़ दिया जाय तो उनके यहां सैनिटाइज की भी कोई व्यवस्था नहीं है।
रविवार को आई रिपोर्ट में 57 लोग नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिले में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 296 हो चुकी है। आज 13 लोग स्वस्थ हुए। वहीं अब तक कुल 65 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि एक्टिव केस की संख्या 230 है। रविवार को 4073 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि जनपद में करीब 75 टीमें प्रतिदिन पांच हजार से अधिक सैंपलिंग लेेने में जुटी है। वहीं टीकाकरण भी युद्घ स्तर किया जा रहा है। सीएमओ ने जनपदवासियों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने तथा अपने नजदीकी केंद्र पर जाकर टीका लगाने का अपील किया है।