बलिया। समापन से एक दिन पूर्व भी मेले में भीड़ देखने को मिल रहा है। मेले में ग्रामीणांचलों से आई महिलाओं के साथ नगर क्षेत्र के लोगों ने खरीदारी की। नगर से सटे ददरी मेले में मंगलवार को भी भीड़ रही।
महिलाओं के साथ युवतियों ने जमकर शृंगारिक सामान की खरीदारी की। बुधवार को अधिकारिक तौर पर मेला का समापन हो जाएगा। दुकानदारों का कहना है कि हर बार मेला के आखिरी दिनों में लोगों की भीड़ उमड़ती है। इस दौरान मेले में आए लोगों ने झूले, चर्खी, चाइल्ड झूला आदि का आनंद लिया। मेले में गैर जनपदों से आई दुकानों पर भीड़ लगी रही। प्लास्टिक, काष्ट कला के समानों की दुकान पर महिलाएं अपने मन पसंद सजावट के समानों की खरीद-फरोख्त करती देखी गई। नई नवेली दुल्हनों ने अपने लिए चूड़ी, कड़ा, बिंदिया, ऊनी साल, आदि की खरीददारी की। वहीं कुछ दुकानदार अपनी दुकान को समेटते नजर आए। लोगों ने ददरी मेले की पूर्व संध्या पर गरम माहौल में जमकर मेले का लुत्फ उठाया।