स्पोर्ट्स कालेज के भूमि विवाद को हल करने पहुंची डीएम
कालेज के लिए अधिग्रहित भूमि में काट दिया गया है चक
चकबंदी विभाग के अधिकारियों हल करने के दिए निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी
पूर। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल शनिवार को अचानक निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कॉलेज पूर पहुंची। वह कॉलेज के लिए अधिग्रहित 106 एकड़ भूमि में राजनाथ चौहान, सूरत चौहान, पारस चौहान और श्री चौहान पुत्र जयनाथ चौहान के अधिग्रहीत भूमि में 13 डिसमिल का चक बन जाने के सिलसिले में पहुंची थीं।
जिलाधिकारी ने एसओसी चकबंदी अनिल कुमार को निर्देश दिया कि 13 डिसमिल के चक को अधिगृहीत भूमि से बाहर किया जाए। अधिगृहीत भूमि के अंदर चकबंदी विभाग द्वारा उक्त चकदारों को आवंटित इस चक में चकदारों ने झोपड़ी एवं पक्का निर्माण कर लिया है। यह शासन एवं चकबंदी विभाग के लिए सिरदर्द बना हुआ है। इसके पहले भी पूर्व तत्कालीन जिलाधिकारी हरिप्रताप शाही ने भी मौके का मुआयना करके इसके निस्तारण का निर्देश चकबंदी अधिकारियों को दिया था लेकिन आज तक इसका निस्तारण नहीं हो सका है। अब पुन: वर्तमान जिलाधिकारी द्वारा प्रयास किया जा रहा है। जिलाधिकारी के साथ उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर अखिलेश यादव सहित राजस्व विभाग के कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
शुरू होने वाला है दूसरे फेज का काम
बलिया। शासन की ओर से स्पोर्ट्स कालेज के लिए दूसरे फेज के निर्माण के लिए धनराशि जारी करनी है। इसके लिए प्रमुख सचिव की ओर से जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है। इसके मद्देनजर, जिला प्रशासन की ओर से कार्यवाही तेज कर दी गई है। इसमें हुए निर्माण को कार्यदायी संस्था से हैंडओवर लिया जाना है। दूसरे फेज की धनराशि मिलने के बाद यहां पर प्रशासनिक भवन, खिलाड़ियों के रहने के लिए हास्टल, एकेडमिक भवन और जो खेल पहले शुरू होने हैं, उनके लिए ग्राउंड तैयार किया जाना है।