बलिया। नगर को स्वच्छ रखने के लिए नगर पालिका बलिया की ओर से स्टील के डस्टबिन और कंटेनरों की खरीदारी की जाएगी। शहर में इधर-उधर कूड़े के ढेर लगे होने को देखते हुए पालिका ने स्वच्छता अभियान के तहत नगर में 250 स्टील के डस्टबिन का ऑर्डर दिया।
इसके साथ ही चिह्नित स्थानों पर एकत्र होने वाले कूड़े को रखने के लिए 25 कंटेनरों की भी खरीदारी की जाएगी। इसकी कीमत लगभग 35 लाख रुपये बताई जा रही है। स्वच्छता मिशन के तहत शहर को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से पालिका ने सार्वजनिक स्थानों पर स्टील के डस्टबिन लगाने का निर्णय लिया है। पालिका द्वारा नगर के सार्वजनिक स्थानों जैसे नगर पालिका के समीप, रोडवेज बस स्टैंड के समीप, रेलवे स्टेशन के गेट के बाहर और बाजारों में भीड़भाड़ वाले इलाकों में इन्हें लगाया गया है। इसमें गीला और सूखा कूड़ा डाला जा सकेगा। ताकि लोग कूड़े को इधर-उधर न फेंके। इन डस्टबिन लगाने का उद्देश्य शहर को साफ सुथरा रखना है। इसके साथ ही शहर के कुछ स्थानों पर कूड़ा एकत्र होता है। यहां पर लोहे के कंटेनर लगाए जाएंगे। इसके लिए 25 कंटेनरों की खरीद का आर्डर दिया गया है।
अधिशासी अधिकारी सत्या प्रकाश सिंह ने बताया कि नगर को स्वच्छ रखने और स्वच्छता रैकिंग में अच्छा स्थान दिलाने के उद्देश्य से यह डस्टबिन लगवाए जाएंगे। उन्होंने नगर की जनता से भी अनुरोध किया है कि वे कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें। डस्टबिनों की रखवाली की जिम्मेदारी सुपरवाइजरों की होगी। नगरपालिका की ओर से कूड़ा उठान और अन्य कार्यों के लिए वाहनों के साथ ही एक पोकलेन की खरीद के लिए कार्ययोजना पेश की गई थी, लेकिन जिलाधिकारी की ओर से इसकी अनुमति नहीं दी गई। इससे वाहनों की खरीद पर ब्रेक लग गया है।
40 मार्गों का होगा निर्माण
बलिया। नगरपालिका की ओर से शहर की 40 गलियों के मार्गों को भी बनवाया जाएगा। इसके लिए, 15वें वित्त से धनराशि स्वीकृत हो गई है। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी से स्वीकृति मिल गई है। टेंडर आदि के बाद कार्य शुरू करा दिया जाएगा।