बलिया। वर्षों से अधूरे पड़े नगर पालिका बलिया के बसंतपुर स्थित कूड़ा निस्तारण केंद्र को चालू करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए नगर पालिका की ओर से टाइड ग्रांट से तैयार किए गए लगभघ 3.60 करोड़ के प्रस्ताव को जिलाधिकारी ने स्वीकृति दे दी है। कर्मचारियों की ओर से केंद्र पर साउ-सफाई आदि का कार्य शुरू कर दिया गया है। मशीनों के लिए भी वेंडरों से संपर्क किया जा रहा है। जनवरी तक केंद्र को चालू करने की समय-सीमा रखी गई है।
शहर से निकलने वाले कचरे के निस्तारण के लिए शासन की पहल पर वर्ष 2006 में नगर से सटे बसंतपुर गांव में नगरपालिका के लिए कचरा निस्तारण केंद्र की आधारशिला रखी गई थी। इसके निर्माण का जिम्मा सीएनडीएस को दिया गया। सीएनडीएस ने टेंडर एटूजेड कंपनी को दिया। एटूजेड ने एकार्ड कंपनी को पार्टनर बना लिया। दोनों कंपनियों के मध्य विवाद होने के बाद मामला ट्रिब्यूनल में चला गया था। वहां से सीएनडीएस के पक्ष में फैसला आया। इसके खिलाफ एटूजेड ने हाईकोर्ट में अपील दायर कर दी थी। अदालत में मामला लंबित होने के कारण कूड़ा निस्तारण केंद्र का सपना अधूरा हर गया था।