जमुना राम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागांव में चल रही सीबीएसई क्लस्टर फाइव वॉलीबाल प्रतियोगिता के बालिका वर्ग का खिताबी मुकाबला बीएनएस इंग्लिश स्कूल वाराणसी और आर्मी पब्लिक स्कूल प्रयागराज के मध्य खेला जाएगा। बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बीएनएस इंग्लिश स्कूल वाराणसी ने डालिम्स रोहनिया वाराणसी को 25-17, 26-24, 25-14 से एवं दूसरे सेमीफाइनल में आर्मी स्कूल प्रयागराज ने पतंजलि स्कूल प्रयागराज को 25-11, 25-14, 25-18 से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया।
बालक वर्ग के पहले क्वार्टर फाइनल में एमजेआरपी गाजीपुर ने माउंट लिटेरा जौनपुर को 25-13, 25-12 दूसरे क्वार्टर फाइनल में बीएनएस वाराणसी ने सनबीम गाजीपुर को 25-10, 25-14 से पराजित किया। तीसरे क्वार्टर फाइनल में सन फ्लावर कॉन्वेंट स्कूल नंदगंज ने कैंब्रिज इंटरनेशनल गाजीपुर को 25-10, 25-21 व चौथे क्वार्टर फाइनल में जेएस पब्लिक स्कूल चंदौली ने देवस्थली विद्यापीठ बलिया को 25-21, 26-24 से पराजित कर सेमीफाइनल का टिकट कटाया।
उत्तर प्रदेश वॉलीबाल एसोसिएशन द्वारा नामित सुनील राय, अंजनी पांडेय, शिवाजी सिंह, शेषनाथ कुशवाहा, राकेश त्रिपाठी, देवेंद्र यादव, फूलचंद गुप्ता, धनंजय राय के अलावा अभिषेक राय, राम कुमार यादव, दीपक चौधरी, अनूप राय व पवन पांडेय ने निर्णायक की भूमिका निभाई। सीबीएसई द्वारा नामित पर्यवेक्षक विजय राय ने प्रतियोगिता आयोजन का नेतृत्व किया। इस दौरान केशरी नंदन त्रिपाठी, बृज कुमार सिंह, डॉ धर्मात्मानंद, एमडी तुषरानंद, उपक्रीड़ा अधिकारी अजय प्रताप साहू, सरदार मोहम्मद अफजल, एवरी के बघेल, अरुणेंद्र मिश्रा, राजू खान, जितेंद्र आदि रहे। प्रतियोगिता का संचालन जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के नीरज राय ने किया।