नवानगर। सिकंदरपुर कस्बा के मिल्की मोहल्ला स्थित ताजिया चौक के बगल में रविवार सुबह अवैध निर्माण की सूचना पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अवैध निर्माण को गिराते हुए किसी तरह मामले को शांत कराया।
मिल्की मोहल्ला अंतर्गत मिठाई की दुकान के बगल में ताजिया चौक है। इसी से सटे सत्यदेव चौरसिया उर्फ कल्लू चौरसिया अपनी गुमटी लगाकर पिछले 15 वर्षों से पान बेचते हैं। मोहर्रम के समय प्रशासनिक पहल पर गुमटी को हटा दिया जाता है। चौक पर चढ़ने और उतरने के लिए उसके अगल-बगल कुछ खाली जगह है।
रविवार की भोर में करीब तीन बजे सत्यदेव चौरसिया की ओर से चौक के बगल में खाली पड़ी जमीन पर निर्माण शुरू कर दिया। करीब चार फीट दीवार खड़ी कर दी। सुबह टहलने निकले लोगों की नजर जब उक्त दीवार पर पड़ी तो हड़कंप मच गया। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। अवैध निर्माण की सूचना पर भारी संख्या में भीड़ भी जुट गई। सूचना पर पहुंचे एसएचओ योगेश यादव ने मातहतों के साथ मिलकर निर्माण को गिरा दिया और निर्माणकर्ता को थाने लेकर चली गई। इस संबंध में एसएचओ का कहना है कि अवैध निर्माण को गिरा दिया गया है। दोनों पक्षों से बात की जा रही है। कस्बा का माहौल खराब करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।