बैरिया। राजकीय नलकूप के ट्रांसफार्मर से ग्रामीणों को विद्युत कनेक्शन देने के कारण लो वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो गई है। वोल्टेज कम रहने से राजकीय नलकूप नहीं चल पा रहा है। इसके कारण किसानों को भारी परेशानी हो रही है।
प्रकरण भगवानपुर का है। यहां 107 बिजी राजकीय नलकूप पर सिंचाई के लिए ट्रांसफार्मर लगा हुआ था। बिजली विभाग के कर्मियों ने उसी ट्रांसफार्मर से दो दर्जन से अधिक लोगों को लाइट और फैन का कनेक्शन दे दिया है। इससे लो वोल्टेज की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वहीं, नलकूप का स्विच भी काफी दिनों से खराब पड़ा है। इस बाबत पूछने पर नलकूप विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि बिजली के कारण 107 बिजी भगवानपुर के अलावा 129 बिजी भगवानपुर व 336 बिजी श्रीपतिपुर राजकीय नलकूप भी बंद है। इस बाबत कई बार बिजली विभाग को सूचना दी गई, लेकिन गड़बड़ी ठीक नहीं की जा रही है। इसके चलते किसानों के फसलों के समक्ष सिंचाई की संकट उत्पन्न हो गई है।