आबकारी विभाग की 25 सदस्यीय टीम ने बुधवार को अवैध शराब के कारोबार का प्रमुख अड्डा बन चुके रेवती कस्बा और भाखर गांव में औचक छापेमारी कर भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद करने के साथ ही करीब दो हजार किलोग्राम लहन नष्ट किया। कार्रवाई के दौरान टीम ने दो लोगों को मौके से गिरफ्तार किया। आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से अवैध शराब बनाने के कारोबारियों में हडकंप मचा रहा।
आबकारी निरीक्षक दिनेश पासवान के नेतृत्व में विभागीय टीम ने पहले रेवती कस्बा स्थित लंबे समय से शराब का अवैध कारोबार करने वालों के अड्डों पर छापेमारी की। यहां से आबकारी टीम ने करीब एक हजार किग्रा लहन व भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की। इसके उपरांत आबकारी विभाग की टीम भाखर गांव पहुंची और चिह्नित स्थानों और ईट भट्ठों पर छापेमारी कर 90 लीटर कच्ची शराब के साथ एक हजार किग्रा लहन बरामद किया। जिसे मौके पर ही टीम द्वारा नष्ट कराया गया। छापेमारी के दौरान टीम ने दो लोगों को भी धर दबोचा। उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंग धारा में मामला पंजीकृत किया गया। टीम में आबकारी निरीक्षक विनोद कुमार, दिनेश पासवान, संदीप यादव, प्रतीक्षा मौर्या तथा विनय राय के अलावा आबकारी विभाग के आरक्षी भी शामिल रहे।