विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के केंद्रीय नेतृत्व के आवाह्न पर हाईड्रिल कालोनी परिसर में चल रहे कर्मचारियों का धरना तुसरे दिन भी जारी रहा। जिसमें विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर सहीभागिता किया।
धरना सभा को संबोधित करते हुए संघर्ष समिति के संयोजक बीबी सिंह ने कहा कि स्वेच्छाचररी, हठवादी, तानाशाही रवैये के खिलाफ पावर कारपोरेशन के चेयरमैन को जब तक कुर्सी से नहीं हटाया जाता तब तक जनपद में संपूर्ण रुप से कार्य बहिष्कार आंदोलन चलता रहेगा। उन्होंने आम लोगों से अपील किया है कि कर्मचारियों की 15 सूत्रीय मांगों तथा इनके मान सम्मान की सुरक्षा दृष्टिगत आंदोलन में जो असुविधा का सामना करना पड़ रहा है उसके लिए संघर्ष समिति खेद प्रकट करती है। उन्होंने मांग किया है कि विभाग का निजीकरण न किया जाए। पुरानी पेंशन बहाल करने के साथ ही वेतन विसंगतिया, श्रम कानून का उल्लंघन तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा तथा निविदा संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए। कहा कि कार्य क्षेत्र में सुचार रुप से बिजली व्यवस्था चलाने के लिए ट्रांसफार्मर, पोल, तार, केबल कर्मचारियों को वर्दी की व्यवस्था की जाए। जिससे हम लोग जनता को सुचारु रुप से विद्युत व्यवस्था देते हुए राजस्व वसूली का काम आसानी से कर सकें। धरना सभा में ई. एके शुक्ला, आरपी सिंह, ऋ्िषकेश सिंह यादव, संतोष चौधरी, हरिओम गुप्त, शुभम कुमार मौर्या, बीबी राय, विवेक सिंह, विपिन कुमार सिंह, दिनेश सिंह, गजेंद्र सिंह, श्रीकांत विश्वकर्मा, मनोज कुमार वर्मा, तारकेश्वर यादव, रामबाबू राय, दुष्यंत राय आदि रहे।