बलिया। जनपद में 16 जनवरी 2021 से 14 जनवरी 2022 तक जिले में कोविड-19 टीकाकरण 3367782 लोगों का हो चुका है। 15 से 17 वर्ष को पहली डोज 107674 लगाई चुकी है। इस प्रकार 47.4 फीसदी टीके लगाए जा चुके है। वहीं 18 से 45 वर्ष को पहली डोज 1911808 और दूसरी डोज 1344000 लग चुकी है। इस प्रकार पहली डोज 78.94 तथा दूूसरी डोज 55.50 फीसदी टीका लग चुका है। जबकि 45 प्लस को पहली डोज 430262 तथा दूसरी डोज 331158 लोगों को लगाया गया। इस प्रकार पहली डोज 90.51 तथा दूसरी डोज 69.66 फीसदी लोगों को टीकें लग चुके है। इसके अलावा 60 प्लस लोगों को पहली डोज 287833 तथा दूसरी डोज 226354 को लगाई जा चुकी है। इस प्रकार पहली डोज 93.44 तथा दूसरी डोज 73.48 फीसदी टीके लगाए जा चुके है। बता दे कि पूरे देश में 16 जनवरी को टीकाकरण की वर्षगांठ मनाया जाएगा। कोरोना से बचाव के लिए सरकार ने टीकाकरण की शुरूआत 16 जनवरी 2021 को थी। जिसमें सबसे पहले फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा बुर्जुर्गो को टीका लगाया गया था। इसके बाद से 45 प्लस तथा 18 प्लस की शुरूआत हुई थी। तत्पश्चात तीन जनवरी 2022 को 15 से 17 आयु वाले किशोरों को टीकाकरण की शुरूआत की गई।
बलिया। जनपद में 16 जनवरी 2021 से 14 जनवरी 2022 तक जिले में कोविड-19 टीकाकरण 3367782 लोगों का हो चुका है। 15 से 17 वर्ष को पहली डोज 107674 लगाई चुकी है। इस प्रकार 47.4 फीसदी टीके लगाए जा चुके है। वहीं 18 से 45 वर्ष को पहली डोज 1911808 और दूसरी डोज 1344000 लग चुकी है। इस प्रकार पहली डोज 78.94 तथा दूूसरी डोज 55.50 फीसदी टीका लग चुका है। जबकि 45 प्लस को पहली डोज 430262 तथा दूसरी डोज 331158 लोगों को लगाया गया। इस प्रकार पहली डोज 90.51 तथा दूसरी डोज 69.66 फीसदी लोगों को टीकें लग चुके है। इसके अलावा 60 प्लस लोगों को पहली डोज 287833 तथा दूसरी डोज 226354 को लगाई जा चुकी है। इस प्रकार पहली डोज 93.44 तथा दूसरी डोज 73.48 फीसदी टीके लगाए जा चुके है। बता दे कि पूरे देश में 16 जनवरी को टीकाकरण की वर्षगांठ मनाया जाएगा। कोरोना से बचाव के लिए सरकार ने टीकाकरण की शुरूआत 16 जनवरी 2021 को थी। जिसमें सबसे पहले फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा बुर्जुर्गो को टीका लगाया गया था। इसके बाद से 45 प्लस तथा 18 प्लस की शुरूआत हुई थी। तत्पश्चात तीन जनवरी 2022 को 15 से 17 आयु वाले किशोरों को टीकाकरण की शुरूआत की गई।