नवानगर/सिकंदरपुर। थाना क्षेत्र के माल्दह चट्टी पर रविवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। घायल युवक को मौके पर मौजूद लोगों ने सीएचसी सिकंदरपुर पहुंचाया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हॉस्पिटल पहुंचने से पूर्व ही युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर ने एक-एक कर चार बाइकों को अपनी चपेट ले लिया था। गनीमत थी कि उन बाइकों पर कोई सवार नहीं था। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। डूहा बिहरा निवासी मनीष कुमार सिंह (40) माल्दह चट्टी स्थित विश्वकर्मा मंदिर के पास अपनी बाइक खड़ी कर किसी से बात कर रहे थे। उसी दौरान सिकंदरपुर से बेल्थरा रोड जा रहा ट्रैक्टर मनीष सिंह को रौंदते हुए निकल गया। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में मनीष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। यहां से जिला अस्पताल ले जाते समय बहादुरपुर के पास मनीष की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही पत्नी सुमन, पुत्री पूनम और पुत्र पुनीत सिंह का रो-रो कर बुरा हाल है।