बाराबंकी। निकाय चुनाव में चेयरमैन पद पर चुनाव लड़ने की मंशा बना चुके 60 से अधिक दावेदारों को आरक्षण सूची जारी होने का है। पिछले कई महीने से होर्डिंग-बैनर के प्रचार आदि में लाखों रुपया पानी की तरह से बहा चुुके इन दावेदारों में कुछ तो एक ही राजनीतिक दल के हैं, जबकि चुनाव किसी एक को लड़ना है।
जिले की एक नगर पालिका व 13 नगर पंचायतों में चुनाव होने है। चेयरमैन के 14 व सभासद के 204 पद हैं। करीब चार लाख मतदाता मतदान में हिस्सा ले सकेंगे। सभासद के लिए अनंतिम आरक्षण सूची जारी हो चुकी है। शनिवार को चेयरमैन पद के लिए आरक्षण सूची जारी होने की उम्मीद थी, लेकिन नहीं जारी हुई। अब तमाम दावेदार बस आरक्षण के इंतजार में है।
इस बार नगर पालिका नवाबगंज, सिद्घौर, रामसनेहीघाट, दरियाबाद, फतेहपुर व बंकी में सबसे अधिक दावेेदार दिख रहे हैं। मात्र 14 पदों के लिए ही वर्तमान में 60 से अधिक दावेदार सक्रिय हो उठे हैं। सिद्घौर में पांच दावेदारों की होर्डिंग लग गई हैं तो नगर पालिका में आधा दर्जन से अधिक दावेदार सामने आ चुके हैं। इनमें एक राजनीतिक दल से दो से चार लोग जोर आजमाइश कर रहे।