त्रिवेदीगंज (बाराबंकी)। लोनीकटरा थाना क्षेत्र में टेंपो पलटने से सात महिलाओं समेत नौ लोग घायल हो गए। रविवार देर रात रायबरेली जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र का एक परिवार टेंपो में सवार होकर ग्राम भिलवल में विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहा था।
इस दौरान लोनीकटरा क्षेत्र में टेंपो पलट गया। हादसे में रायबरेली के शिवगढ़ निवासी गीता (40), इनकी पुत्री अनामिका (17), पुत्र निकेत (13), संतोष (24) इनकी पुत्री श्रद्धा (6), पार्वती (55), बिटाना (32), साक्षी (17) व पार्वती (40) घायल हो गई। चालक सभी घायलों को छोड़कर भाग गया।
सवारियों के मुताबिक चालक शराब पिए हुए था। घायलों में अनामिका, साक्षी व बिटाना को सीएचसी त्रिवेदीगंज से लखनऊ केजीएमयू के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। संवाद