बाराबंकी। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में महिला व छात्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में से एक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने सोमवार को दो शवों का पोस्टमार्टम कराया है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।
घुंघटेर थाना क्षेत्र के ग्राम सराय शाहबाज निवासी मार्कंडेय सिंह (22) डीफार्मा का छात्र था। रविवार देर शाम वह गांव के ही दो दोस्तों नीरज रावत व पंकज रावत के साथ लखनऊ में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। रात करीब दो बजे तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे।
कुर्सी थाना क्षेत्र में लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर किसान पथ पुल के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। तीनों ही बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए हुए थे। तीनों को गंभीर हालत में पुलिस ने केजीएमयू लखनऊ भिजवाया। जहां सोमवार सुबह इलाज के दौरान मार्कंडेय सिंह की मौत हो गई। नीरज व पंकज की हालत भी गंभीर है। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है।
वहीं, कुर्सी थाना क्षेत्र में ही हुए दूसरे हादसे में एक महिला की मौत हो गई। मोहम्मदपुरखाला थाना क्षेत्र के ग्राम गोड़ा बसंतपुर निवासी शमी अहमद परिवार के साथ लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के आदिल नगर में किराए पर रहते हैं। सोमवार सुबह वह अपने चाचा के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए पत्नी नूरबानो (40) के साथ गांव के लिए निकला था। लखनऊ-महमूूदाबाद मार्ग पर अमरसंडा गांव के पास एक ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
हादसे में हेलमेट लगाए हुए शमी अहमद दूर जा गिरे। टक्कर के बाद उनकी पत्नी नूरबानो ट्रक के पहिए के नीचे आ गईं। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। उधर, सोमवार दोपहर लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर सफदरगंज चौराहे के पास एक युवक हाईवे पर मृत मिला। देखने से लग रहा था कि कोई अज्ञात वाहन टक्कर मार कर चला गया है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।