बाराबंकी। अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में अज्ञात वाहनों की टक्कर से युवक समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन बाइक सवार घायल हो गए। शनिवार को पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया।
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के औलियापुर रूहेरा निवासी सहजराम (50) बाइक से शुक्रवार देर रात घर जा रहे थे। फतेहपुर-सूरतगंज मार्ग पर ग्राम दादनपुर के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीएचसी फतेहपुर पहुंचाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। राहगीरों के मुताबिक सहजराम हेलमेट नहीं लगाए हुए थे।
देवा थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। शुक्रवार रात सीतापुर जिले के नई बाजार निवासी अमन कुमार (24) देवा के हुज्जाजी मोहल्ले में मामा के यहां शादी में आए थे। यहां भाग लेने के बाद बाइक से वापस लौट रहा था। रात करीब नौ बजे देवा-फतेहपुर मार्ग पर बिशुनपुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। युवक हेलमेट लगाए था, मगर अन्य गंभीर चोटें आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस से सूचना पाने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे।
उधर, शनिवार को घुंघटेर थानाक्षेत्र के ग्राम खंडसरा निवासी युवक आकाश कुमार अपने साथी रोहित के साथ बाइक से फतेहपुर आ रहा था। फतेहपुर मार्ग पर सामने से आ रहे ग्राम खिंझना निवासी मुकेश की बाइक से आमने-सामने भिड़ंत हो गयी। जिसमें तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रामनगर थाना क्षेत्र में बाराबंकी-बहराइच मार्ग पर शुक्रवार की रात करीब दो बजे सड़क किनारे खड़े डंपर में मालवाहन पीछे से जा घुसा। हादसे में मालवाहन के चालक बंथरा लखनऊ निवासी राजेश कुुमार के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि खलासी आशीष कुुमार भी घायल हो गया। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां से राजेश को केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद से डंपर चालक डंपर समेत फरार हो गया।
सड़क हादसे में घायल युवक समेत दो लोगों की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। कुर्सी थाना क्षेत्र के ग्राम वल्लीपुर निवासी आशीष कुमार (24) की बाइक बृहस्पतिवार रात कस्बा टिकैतगंज में एक डंपर में टकरा गई थी। गंभीर रुप से घायल आशीष को केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया था। शनिवार सुबह उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसी प्रकार हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में बीती 23 नवंबर को ट्रैक्टर की टक्कर से घायल वृद्घ शिवगोपाल मिश्र (60) ने केजीएमयू में दम तोड़ दिया।