फरीदपुर (बरेली)। नगर में रविवार को होने वाली एक शादी से पहले दुल्हन के कथित प्रेमी ने खासा विवाद खड़ा कर दिया। उसकी शिकायत पर पुलिस ने युवती के घर जाकर उसके बयान दर्ज किए। युवती के विरोधाभासी बयानों ने पेच फंसा दिया है, हालांकि अधिकारी उसी की मर्जी से शादी कराने का दावा कर रहे हैं।
युवक ने एक दिसंबर को डीएम को पत्र देकर कहा कि उसने दूसरे समुदाय की लड़की के साथ प्रेम विवाह कर लिया है। उसकी पत्नी कुछ दिन पहले मायके गई थी। अब उसने मेसेज किया है कि घरवाले रविवार को उसकी शादी कहीं और करा रहे हैं। उसकी पत्नी उसके हवाले की जाए। शनिवार को युवक फरीदपुर सीओ से मिला और शिकायत दोहराई। अधिकारियों के निर्देश पर बरेली महिला थाने की इंस्पेक्टर पुलिस के साथ फरीदपुर पहुंचीं और उन्होंने युवती के घर जाकर उसके बयान लिए। युवती के दो तरह के बयान वीडियो में वायरल हो रहे हैं। इनमें एक में वह परिवार की मर्जी से शादी करने और दूसरे में प्रेमी के साथ जाने की बात कह रही है।
इस घटनाक्रम को लेकर कुछ संगठनों के नेता भी सक्रिय हो गए हैं। वह युवक की बात का समर्थन करते हुए युवती उसके हवाले करने की बात कह रहे हैं। चेतावनी दे रहे हैं कि ऐसा न हुआ तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
युवती के घर महिला पुलिस को भेजकर बात कराई गई है। हमारी जानकारी के मुताबिक युवती परिवार की मर्जी से शादी करने की बात कह रही है। स्थिति जो भी हो पर युवती के बयानों के आधार पर ही पुलिस हस्तक्षेप कर सकती है। वह बालिग है और उसकी इच्छा का सम्मान किया जाएगा। - अखिलेश चौरसिया, एसएसपी