बरेली। एक प्राइवेट डॉक्टर को धोखे से घर बुलाकर उनकी अश्लील वीडियो बनाकर पचास हजार रुपये वसूल लिए गए। दोबारा से ऐसी कोशिश होने पर डॉक्टर ने एसएसपी से शिकायत की। उनके आदेश पर सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
बीडीए कॉलोनी करगैना निवासी डॉक्टर ने बताया है कि वह निजी क्लीनिक चलाते हैं। काफी समय से प्रिया गंगवार नाम की युवती उन्हें कॉल करके नौकरी मांग रही थी। बीस अक्तूबर को उसने अपनी मां की बीमारी की बात कहकर उन्हें संजय नगर स्थित घर पर बुलाया। वहां एक और लड़की मिली। उस लड़की के साथ ही प्रिया ने उनके साथ अश्लील हरकतें कर वीडियो बना लिया। वहां प्रिया की कथित मौसी व दो लड़के आ गए। इन लोगों ने उनकी पिटाई की। फिर उनसे डेबिट कार्ड छीनकर कोड पूछा और पचास हजार रुपये निकाल लिए। एक कागज पर लिखवाया कि उन्होंने मधु नाम की महिला से एक लाख रुपये उधार लिए हैं। इनमें से पचास हजार रुपये बाकी हैं। 25 नवंबर को यह लोग उनकी क्लीनिक पर आ गए और उनकी मकान मालकिन को भी धमकाया। इनसे उन्हें जान का खतरा है। इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बताया कि रिपोर्ट लिख ली है, विवेचना में स्थिति स्पष्ट होगी।