बरेली। प्रेमनगर थाना क्षेत्र की एक महिला से बर्बरता की गई। दुष्कर्म की कोशिश की, विरोध करने पर सिर के बाल उखाड़ दिए और पिटाई की। इससे पहले पीड़िता के भतीजे और भतीजी को उठाकर नाले में फेंक दिया। बिथरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सभी आरोपी घर से भाग गए हैं।
पीड़िता ने बताया कि उनकी मायका बिथरी थाना क्षेत्र में है। मां की तबीयत खराब होने के कारण वह मायके गई थी। घर के सामने मंदिर है। उक्त मंदिर को गांव के ही रहने वाले रामसरन यादव उर्फ लच्चे मम्मा अपना बताते हैं और ताला लगाकर रखते हैं। सोमवार को मंदिर में तीन-चार साल के भतीजे और भतीजी खेल रहे थे। आरोपी रामसरन पहुंचा और उठाकर नाले में फेंक दिया। बच्चों को डूबने से बचाने के बाद मामले की शिकायत करने पर रामसरन ने महिला को पीटा। शाम करीब छह बजे आरोपी रामसरन के साथी आशीष यादव, जोतराम, अवनीश घर में घुस आए और पीड़िता के साथ दुष्कर्म की कोशिश की। विरोध करने पर दबंगों ने मारपीट की और सिर बाल तक उखाड़ दिए। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो आरोपी धमकी देेेते हुए भाग गए। बिथरी पुलिस ने दबंगों पर छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।