बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय में बीटेक विभाग की छात्रा और बीफार्मा के छात्र ने अलग-अलग रैगिंग के आरोप लगाए हैं। एक मामले में दोनों छात्रों में समझौता हो गया। वहीं, दूसरे मामले में अभी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है।
विश्वविद्यालय की बीटेक की एक छात्रा का आरोप है कि सीनियर छात्रा ने उसका परिचय लेते हुए आपत्तिजनक सवाल पूछे। विरोध पर भी सीनियर छात्रा नहीं मानी। बीटेक की छात्रा ने यह बात एमसीए कर रहे अपने भाई को बताई। बताते हैं कि भाई ने आज विश्वविद्यालय में रैगिंग करने वाली छात्रा को रोक लिया और अपनी बहन से माफी मांगने को कहा। इस दौरान सीनियर छात्रा बेहोश हो गई जिससे हंगामा हो गया। तभी विश्वविद्यालय के कुछ अधिकारी पहुंचे और दोनों पक्षों में समझौता करा दिया। वहीं, देर शाम बीफार्मा के एक जूनियर छात्र की सीनियर छात्र ने रैगिंग की। आरोप है कि सीनियर छात्र उसे डोहरा रोड पर घुमाने ले गए और नमस्ते करने को कहा। जूनियर छात्र ने आपत्ति जताई और अधिकारियों को फोन करके अवगत भी कराया। विश्वविद्यालय प्रशासन के अफसरों का कहना है कि यह मामला विश्वविद्यालय के बाहर गेट का है। रैगिंग से जुड़ी किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है।