बरेली से प्रेम की अनोखी मिसाल सामने आई है। यहां तीन तलाक के बाद रुबीना ने पुष्पा बनकर प्रेम विवाह किया है। रामपुर की रहने वाली रुबीना उर्फ पुष्पा का नौ साल पहले उत्तराखंड के हल्द्वानी में रहने वाले शोएब से निकाह हुआ था। इसके बाद उन्होंने तीन बच्चों को जन्म दिया। रुबीना का पति उस पर शक करता था और आए दिन शराब पीकर मारपीट करता था, जिससे वह अक्सर परेशान रहती थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात पति शोएब के दोस्त प्रेमकुमार से हुई थी। लगभग एक सप्ताह पहले ही शोएब ने उसे तीन तलाक दे दिया और घर से निकाल दिया। पति की इस हरकत से रुबीना पूरी तरह से टूट गई।
तीन तलाक से आहत रुबीना ने इसके बाद आत्महत्या की कोशिश की तो प्रेम कुमार ने उसे बचाकर हौसला दिया।
इसके बाद ही रुबीना ने प्रेमकुमार के साथ सुभाषनगर क्षेत्र के मढ़ीनाथ स्थित अगस्त मुनि आश्रम में धर्म परिवर्तन कर वह पुष्पा बन गई और प्रेम कुमार से विवाह कर लिया।
रुबीना उर्फ पुष्पा का कहना है की पति शोएब से प्रेम की दोस्ती थी। इसी वजह से वह घर में आते-जाते रहते थे। प्रेम के घर में आने जाने के दौरान ही रुबीना को मन ही मन में लग गया था की वह प्रेम के साथ पूरी जिंदगी बिता सकती है।
इसके बाद भी वह शोएब के साथ रहकर पत्नी धर्म निभाती रही और इसके बाद भी शोएब ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। फिर उसे प्रेम ने सहारा दिया तो उसने धर्म बदलकर पुष्पा के रूप में प्रेम विवाह कर लिया।