बरेली। पुलिस लाइन परिसर भी सुरक्षित नहीं रह गया है। यहां अक्सर ही कोई न कोई चोरी हो जाती है। शनिवार रात एडीजी दफ्तर के सोशल मीडिया सेल में तैनात हेड कांस्टेबल के घर का ताला तोड़कर चोरी कर ली गई। पीड़ित ने कोतवाली में शिकायत की है।
हेड कांस्टेबल खिलेंद्र पाल सिंह एडीजी दफ्तर में तैनात हैं। वह मूलरूप से मुरादाबाद जिले के निवासी हैं और यहां पुलिस लाइन में ए ब्लॉक के क्वार्टर नंबर 13 में रहते हैं। एक दिसंबर को वह घर में किसी शादी समारोह होने की वजह से परिवार के साथ गए थे। सरकारी आवास में ताला लगा था। रविवार सुबह यहां पड़ोसी कर्मचारी का दो साल का बेटा घर में घुस गया। पीछे से उसकी दादी आईं तो देखा कि ताला टूटा और गेट खुला है। उनकी सूचना पर खिलेंद्र पाल यहां पहुंचे। उन्होंने आरआई निरोत्तम सिंह और कोतवाल को सूचना दी।
आवास के सामने लगी टंकी के लोहे के पाइप से ताला तोड़कर चोर घर में घुसे थे। अंदर एक लॉकर तोड़ा और उसमें से चाबी निकालकर सेफ और कई और लॉकर खोल डाले। गनीमत रही कि छिटपुट सामान ही चोरी गया और बड़ी चोरी बच गई। यहां करीब दो महीने पहले सीबीसीआईडी दफ्तर में तैनात महिला एचसीपी के सरकारी आवास में चोरी हुई थी, जब वह ट्रेनिंग में मुरादाबाद गई थीं। कई और चोरियां भी हुई हैं। कोतवाल हिमांशु निगम ने कहा कि तहरीर नहीं मिली है। आरआई ने बताया कि गश्त में रोज आठ जवान लगाए जाते हैं। सुरक्षा और कड़ी की जाएगी।