बरेली। सीबीगंज के आसरा आवास कॉलोनी निवासी टैक्सी ड्राइवर ने ऊपरी मंजिल पर रहने वाले दूसरे धर्म के पड़ोसी के खिलाफ कोर्ट के आदेश से रिपोर्ट कराई है। उस पर खाने में मांस फेंकने और जाति सूचक शब्द कहने के साथ मारपीट करने के आरोप हैं।
सुधीर कुमार ने रिपोर्ट में बताया कि उनका मकान भूतल पर है और ऊपरी मंजिल पर दूसरे समुदाय के राहिल अपने दोस्त और परिवार के साथ रहते हैं। आरोप लगाया कि पड़ोसी उनका धर्मभ्रष्ट करने के लिए भैंस का मांस खाने के बाद हड्डी आदि नीचे उनके बर्तनों में फेंकते हैं। कई बार चूल्हे पर पक रहे खाने में भी आरोपी मांस फेंककर चले जाते हैं। 16 सितंबर को इन लोगों ने उनके घर में घुसकर मारपीट की थी। कई बार सुधीर और उनके परिवार को जातिसूचक शब्द भी कहे जा चुके हैं। आरोपी कहते हैं कि वह लोग धर्म परिवर्तन कर लें तो उन्हें परेशान नहीं किया जाएगा।
पूर्व में की गई शिकायतों का संज्ञान नहीं है और न ही मेरे समक्ष कोई शिकायत आई है। कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। साक्ष्यों और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। - सतीश कुमार नैन, इंस्पेक्टर सीबीगंज