नव निर्वाचित प्रधान सहित 76 लोगों पर रिपोर्ट
कमालगंज। प्रधान पद पर जीत के बाद प्रत्याशी ने अपने समर्थकों के साथ गांव में विजय जुलूस निकाला। हारे हुए प्रत्याशी के घर के सामने चुनाव चिन्ह तोड़कर जान से मारने की धमकी दी। वीडियो वायरल होने पर दरोगा ने निर्वाचित प्रधान सहित 11 लोगों पर नामजद व 65 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया।
ग्राम पंचायत ईशापुर में प्रधान पद पर निर्वाचित होने के बाद प्रत्याशी आफताब उर्फ हारून ने सोमवार रात जावेद, फिरोज, नौशाद, परमानंद, सलमान, मैनुष, नकील, खेतल, शानू, मो. हसन व 65 अज्ञात समर्थकों के साथ सोमवार रात में आचार संहिता का खुला उल्लंघन करते हुए व कोविड गाइडलाइन का पालन न करते हुए पूरे गांव में विजय जुलूस निकाला।
हारे हुए प्रत्याशी को चिढ़ाते हुए चुनाव चिन्ह चूड़ियों को उसके मकान के सामने तोड़कर अपमानित किया। हारे हुए प्रत्याशी मो. नकी को जान से मारने की धमकी दी। इससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मंगलवार को उपनिरीक्षक सूर्यप्रकाश उपाध्याय ने ईशापुर गांव पहुंचकर वायरल वीडियो की जांच की। जांच के बाद उपनिरीक्षक ने निर्वाचित प्रधान आफताब उर्फ हारून सहित 76 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया।