गाजीपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 2022-23 की परीक्षा में शामिल होने के लिए नौवीं और 11वीं कक्षा के छात्र और छात्राओं के लिए आनलाईन पंजीकरण की समय सीमा बढ़ा दी है। बिना विलंब शुल्क के अब छह जनवरी तक आनलाईन पंजीकरण कराया जा सकेगा। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि ब्यौरा उपलब्ध कराने के दौरान स्कूल सावधानी बरतें। बाद में सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा। नौवीं और 11 वीं के विद्यार्थियों के लिए पंजीकरण की शुरूआत 15 दिसंबर से शुरू हुई थी। जिसे 30 दिसंबर तक बढ़ाया गया था। आनलाईन पंजीकरण की समय सीमा समाप्त हो जाने से काफी छात्र पंजीकरण नहीं करा पाए थे। ऐसे में अब बोर्ड ने इसे छह जनवरी तक बढ़ा दिया है। छह जनवरी के बाद से दो हजार रुपये विलंब शुल्क के साथ 14 जनवरी तक पंजीकरण कराया जा सकेगा। डहरा स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक सौम्य प्रकाश बरनवाल ने कहा कि समय सीमा बढ़ने से आनलाईन पंजीकरण कराने से अब तक वंचित रह गए विद्यार्थियों को सहूलियत मिल गई है। संवाद
गाजीपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 2022-23 की परीक्षा में शामिल होने के लिए नौवीं और 11वीं कक्षा के छात्र और छात्राओं के लिए आनलाईन पंजीकरण की समय सीमा बढ़ा दी है। बिना विलंब शुल्क के अब छह जनवरी तक आनलाईन पंजीकरण कराया जा सकेगा। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि ब्यौरा उपलब्ध कराने के दौरान स्कूल सावधानी बरतें। बाद में सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा। नौवीं और 11 वीं के विद्यार्थियों के लिए पंजीकरण की शुरूआत 15 दिसंबर से शुरू हुई थी। जिसे 30 दिसंबर तक बढ़ाया गया था। आनलाईन पंजीकरण की समय सीमा समाप्त हो जाने से काफी छात्र पंजीकरण नहीं करा पाए थे। ऐसे में अब बोर्ड ने इसे छह जनवरी तक बढ़ा दिया है। छह जनवरी के बाद से दो हजार रुपये विलंब शुल्क के साथ 14 जनवरी तक पंजीकरण कराया जा सकेगा। डहरा स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक सौम्य प्रकाश बरनवाल ने कहा कि समय सीमा बढ़ने से आनलाईन पंजीकरण कराने से अब तक वंचित रह गए विद्यार्थियों को सहूलियत मिल गई है। संवाद