गाजीपुर। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को संपन्न कराने के प्रति केंद्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट, शिक्षा विभाग के पर्यवेक्षक एवं सचल दल प्रभारी की तैनाती कर दी गई है। परीक्षा 23 जनवरी को कड़ी सुरक्षा में संपन्न कराई जाएगी। जिलाधिकारी एमपी सिहं ने बुधवार को स्वामी सहजानंद पीजी कालेज सभागार में सेक्टर-स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक एवं केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक में दी। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रश्नपत्रों को परीक्षा वाले दिन डबल लाक से प्राप्त कर उन्हें परीक्षा केंद्रों पर समय से पहुंचाने का दायित्व जिला विद्यालय निरीक्षक तथा नामित मजिस्ट्रेट उप जिला मजिस्ट्रेट सदर का होगा। सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट 23 जनवरी को प्रथम पाली के लिए सुबह सात बजे तथा द्वितीय पाली के लिए दोपहर 12 बजे कोषागार से परीक्षा से संबंधित प्रश्नपत्र को परीक्षा केंद्र पर पहुंचाएंगे। सभी पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्र पर एक दिन पहले व्यवस्थाएं दुरुस्त करें। परीक्षा के एक घंटे पहले केंद्राध्यक्ष, दो कक्ष निरीक्षकों एवं पर्यवेक्षकों तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में प्रश्नपत्रों को खुलवा कर बंटवाएंगे। परीक्षा संपन्न हो जाने के बाद परीक्षा सामग्री पाली-वार सील कराकर पर्यवेक्षक, केंद्राध्यक्षों-प्रतिनिधि के साथ कोषागार कार्यालय में जमा कराएंगे। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) 23 जनवरी को दो पाली में होगी। सुबह दस से साढ़े 12 बजे तक होने वाली पहली पाली की परीक्षा में 31447 अभ्यर्थी (प्राथमिक स्तर) के सम्मिलित होंगे। 19900 अभ्यर्थी (उच्च प्राथमिक स्तर) के दूसरी पाली में दोपहर 2.30 से पांच बजे तक होने वाली परीक्षा में बैठेंगे। जिले में प्रथम पाली में 68 एवं द्वितीय पाली में 45 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी।
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को संपन्न कराने के प्रति केंद्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट, शिक्षा विभाग के पर्यवेक्षक एवं सचल दल प्रभारी की तैनाती कर दी गई है। परीक्षा 23 जनवरी को कड़ी सुरक्षा में संपन्न कराई जाएगी। जिलाधिकारी एमपी सिहं ने बुधवार को स्वामी सहजानंद पीजी कालेज सभागार में सेक्टर-स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक एवं केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक में दी। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रश्नपत्रों को परीक्षा वाले दिन डबल लाक से प्राप्त कर उन्हें परीक्षा केंद्रों पर समय से पहुंचाने का दायित्व जिला विद्यालय निरीक्षक तथा नामित मजिस्ट्रेट उप जिला मजिस्ट्रेट सदर का होगा। सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट 23 जनवरी को प्रथम पाली के लिए सुबह सात बजे तथा द्वितीय पाली के लिए दोपहर 12 बजे कोषागार से परीक्षा से संबंधित प्रश्नपत्र को परीक्षा केंद्र पर पहुंचाएंगे। सभी पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्र पर एक दिन पहले व्यवस्थाएं दुरुस्त करें। परीक्षा के एक घंटे पहले केंद्राध्यक्ष, दो कक्ष निरीक्षकों एवं पर्यवेक्षकों तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में प्रश्नपत्रों को खुलवा कर बंटवाएंगे। परीक्षा संपन्न हो जाने के बाद परीक्षा सामग्री पाली-वार सील कराकर पर्यवेक्षक, केंद्राध्यक्षों-प्रतिनिधि के साथ कोषागार कार्यालय में जमा कराएंगे। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) 23 जनवरी को दो पाली में होगी। सुबह दस से साढ़े 12 बजे तक होने वाली पहली पाली की परीक्षा में 31447 अभ्यर्थी (प्राथमिक स्तर) के सम्मिलित होंगे। 19900 अभ्यर्थी (उच्च प्राथमिक स्तर) के दूसरी पाली में दोपहर 2.30 से पांच बजे तक होने वाली परीक्षा में बैठेंगे। जिले में प्रथम पाली में 68 एवं द्वितीय पाली में 45 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी।