राठ। पूर्व कृषि निदेशक डॉ. धनपत सिंह ने स्वामी ब्रह्मानंद के जीवन पर आधारित पुस्तक की रचना की। रविवार को स्वामी जी के जन्मोत्सव समारोह में पुस्तक का विमोचन किया गया।
फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत, संयुक्त सचिव भारत सरकार नरेंद्र बहादुर सिंह आईएएस, आईआरएस अमर पाल सिंह, विनोद राजपूत आईईएस ने विमोचन किया। डॉ. धनपत सिंह ने कहा स्वामी ब्रह्मानंद के जीवन दर्शन को ब्रह्मानंद तरंगिणी में समाहित कर पुस्तक की रचना की है। पुस्तक स्वामी जी के संदेश को जन जन तक पहुंचाने का काम करेगी। डॉ संतोष सिंह ने कहा पुस्तक के माध्यम से अर्जित धनराशि स्वामी जी के साहित्य के प्रकाशन और समाज सेवा में खर्च करेंगे।
पूर्व मंत्री चौधरी राजेंद्र सिंह लोधी, पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सिंह, पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी, महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ इंद्रपाल सिंह आदि ने विमोचन किया। डॉ उमाकांत, लल्लू भैया, राजेश गुप्ता, डॉ वीरेंद्र सिंह राजपूत, कमलेश सक्सेना, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजकिशोर गुप्ता, केजी अग्रवाल, राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
सदन में गोवंश की रक्षा के लिए दिया था ऐतिहासिक भाषण
मुस्करा। स्वामी ब्रह्मानंद जी महाराज के 128वें जन्म दिवस कंधौली गांव में हवन पूजन किया गया। ग्राम प्रधान हरि मिलन राजपूत, मुख्य अतिथि गुन्नी घोष ने अपने विचार रखे। इस मौके पर विक्की शिवहरे, कृष्णा ताम्रकार, मयंक राजपूत, नारायण, कामता प्रसाद, डॉ. प्रदीप लोधी, अवधेश राजपूत, शिवेंद्र सिंह राय, दीपक राजपूत मौजूद रहे। (संवाद)
ब्रह्मानंद की समाधि पर किया नमन
राठ। प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉक्टर इंद्रपाल सिंह, प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. एसएल पाल ने चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। सभा में सचिव कमलेश सक्सेना, डॉ. डीपी सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सिंह, डॉ. उमाकांत सिंह ने स्वामी जी के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला। श्रद्धांजलि सभा में विधायक मनीषा अनुरागी, जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, पूर्व मंत्री चौधरी राजेंद्र सिंह लोधी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया, सपा नेता दानिश खान, पूर्व विधायक रामाधार सिंह, गयादीन अनुरागी व डॉ अंबेश कुमारी, डॉ संतोष सिंह, ब्लाक प्रमुख गोहांड अरविंद मुखिया, चंद्रकांता राजपूत, सुनील नगायच, अखिलेश यादव, नीलू महाराज, डॉ विवेक नगायच, संतराम राजपूत, बृजभूषण सोनी दाऊ आदि मौजूद रहे।