हमीरपुर। जिलाधिकारी ने बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं।
निर्वाचक नामावली विधानसभा पुनरीक्षण अभियान जिले भर में चलाया गया। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रभूषण ने सूरजपुर, देवगांव, कारीमाटी के स्कूल में बने बूथों में निरीक्षण किया। जिसमें देवगांव के बीएलओ का रजिस्टर अधूरा मिलने पर ठीक करने के निर्देश दिए। वहीं एडीएम रमेश चंद्र ने कुरारा क्षेत्र बदनपुर, शीतलपुर, झलोखर, कुरारा, कुन्होटा के बूथों का निरीक्षणा किया। वहीं शहर के बूथोंपर उप जिला अधिकारी सदर रविन्द्र सिह एवं शहर कोतवाल दुर्ग विजय सिंह ने निरीक्षण कर अनुशासन एवं शांति व्यवस्था परखी।
आर्य समाज महर्षि विद्या मंदिर हमीरपुर स्कूल में भाग संख्या 93 के बीएलओ अकबर अली के साथ विपिन कुमार शाह जियाउर रहमान खान विजय कुमार साहू ने अपने अपने बूथ पर परिवर्धन, विलोपन, और संशोधन का कार्य किया । सुपरवाइजर दयाराम प्रजापति, लेखपाल सदर व मतदाता हसन खान सैयद उमर कमर अली नौशाद खां राम बिहारी शुक्ला शाहिद अली मतदाता भी उपस्थित रहे।(संवाद)