हमीरपुर। शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डॉ. चंद्र भूषण की अध्यक्षता में हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि शत-प्रतिशत अन्ना गोवंशो को गोशालाओं में संरक्षित किया जाए। पेंशन के प्रकरणों का निस्तारण किया जाए। सामुदायिक शौचालय किसी भी दशा में बंद नहीं होने चाहिए। प्रत्येक पात्र परिवार का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया जाए। क्षतिग्रस्त सड़को को दुरुस्त कराया जाए।
जिलाधिकारी ने पॉलिथीन कलेक्शन अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए। उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में जिला विकास अधिकारी विकास, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना जायसवाल, सीएमओ रामऔतार उपस्थित रहे।