राठ। महिला ने दो लोगों पर नाबालिग पुत्री को अगवा करने व अपने कमरे पर ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। पीड़िता ने कोतवाली में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।
नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने बताया सोमवार रात परिजनों सहित घर पर सो रहीं थीं। रात करीब एक बजे मोहल्ले में रहने वाला कुरारा निवासी दिलीप अपने मामा सरीला निवासी देवेंद्र के साथ उनके घर पहुंचा। दोनों उनकी 12 साल की पुत्री को जबरन उठा कर अपने घर ले गए। पुत्री के साथ दुष्कर्म किया। पुत्री की चीख सुनकर वह पति के साथ पहुंचीं। किसी तरह दरवाजा खुलवाकर पुत्री को आरोपियों के चंगुल से छुड़वाया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई।
कोतवाल तारासिंह पटेल ने कहा आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। किशोरी को डॉक्टरी परीक्षण के लिए सीएचसी भेजा है।