हमीरपुर। अन्ना गोवंशों के संरक्षण, संचालन, प्रबंधन व भरण पोषण में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने पशु चिकित्साधिकारी बिंवार को प्रतिकूल प्रवष्टि देने के निर्देश दिए हैं। सभी डिप्टी सीवीओ व बीडीओ से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
कलक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने अन्ना गोवंशों के मामले में लापरवाही बरतने पर नाराजगी जताई। पशु चिकित्साधिकारी बिंवार डॉक्टर सुनील को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि गोशालाओं में ठंड से बचाव के दृष्टिगत समुचित प्रबंध रखे जाएं तथा सभी पशु आश्रय स्थलों में शेड आदि की व्यवस्था कर ली जाए। कोई भी अन्ना गोवंश सड़क पर दिखाई देने पर संबंधित खंड विकास अधिकारी, नगरीय क्षेत्र में ईओ, पशु चिकित्सा अधिकारी, ग्राम सचिव एवं अन्य संबंधित की जिम्मेदारी तय कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव,सीएमओ डॉ राम अवतार , समस्त बीडीओ, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे ।