न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरस
शासन ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज दो के अंतर्गत स्वच्छ शौचालय के निर्माण के लिए कुल 6,516 लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त छह हजार रुपये उनके खाते में हस्तांतरित करने के निर्देश दिए थे। जिले में 2,755 लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त हस्तांतरित की जा चुकी है।
इनमें से 155 लाभार्थियों ने शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया है। जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों के अवशेष 2,600 लाभार्थियों के शौचालय का निर्माण एक ही दिन प्रारंभ करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी रमेश रंजन ने ग्राम पंचायतवार नोडल अधिकारी नामित कर दिए हैं।
ये नोडल अधिकारी आगामी छह सितंबर को अपनी आवंटित ग्राम पंचायत में सुबह नौ बजे से भ्रमण कर शौचालय निर्माण का कार्य देखेंगे। यदि किसी लाभार्थी ने शौचालय निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है तो वह उसका कारण लाभार्थी, सचिव व ग्राम प्रधान से लेकर जिला पंचायतराज अधिकारी को बताएंगे, जिससे उस लाभार्थी के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके। भ्रमण के दौरान नोडल अधिकारी शौचालय निर्माण कार्य की प्रगति की फोटो भी खीचेंगे। संवाद