संवाद न्यूज एजेंसी, सादाबाद।
क्षेत्र के गांव कुरसंडा में शनिवार को बुखार के आठ रोगियों को डेंगू की पुष्टि होने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया। रविवार को सुबह ही स्वास्थ्य महकमे की तीन टीमें गांव में पहुंच गईं और डेंगू के मरीजों के मिलने के आसपास के स्थान पर अन्य कई लोगों के खून के नमूने लिए। गांव शिविर कैंप लगाकर लोगों को दवा का वितरण भी किया गया।
गौरतलब हो कि कुरसंडा में पिछले 15 दिनों से बुखार का कहर लोगों पर भारी पड़ रहा है। शनिवार को डेंगू के मरीज सामने आने के बाद लोगों में दहशत फैल गई है। अभी तक गांव के कुछ इलाकों में यह बीमारी फैल रही थी, लेकिन अब इस बीमारी ने गांव के अन्य इलाकों व मजरों में भी दस्तक देना शुरू कर दिया है। बुखार से पीड़ित काफी मरीज अपना उपचार आगरा में करा रहे हैं।
बताते हैं कि आगरा में भी कुछ लोगों को डेंगू की पुष्टि हो गई है। लिहाजा, स्थिति और अधिक खराब हो चुकी है। ग्रामीण जुकाम और सर्दी की शिकायत होने पर भी मरीज का आगरा में उपचार करा रहे हैं। लिहाजा, स्वास्थ्य महकमे की तीन टीम द्वारा रविवार को गांव कुरसंडा में डॉक्टरों की टीम ने शिविर लगाया गया। डॉ. प्रभाष उपाध्याय ने मरीजों की चिकित्सा की। घर घर जाकर मरीजों के खून के नमूने लिए गए।
कुरसंडा में कई लोग बुखार से पीड़ित
गांव कुरसंडा में अभी भी कई मरीज बुखार की चपेट में हैं। गांव में अर्चना (7 वर्ष), चंचल (8 वर्ष), विक्रांत (21 वर्ष), रामवती (44 वर्ष), अपूर्वा (22 वर्ष), शालू सक्सेना (15 वर्ष), खुशी (7 वर्ष) सहित लगभग 12 मरीज तेज बुखार से पीड़ित हैं। इनका उपचार हाथरस और आगरा से चल रहा है।