संवाद न्यूज एजेंसी, सासनी।
क्षेत्र के गांव ततारपुर छौंका का एक वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र के लोगों में आक्रोश पनपने लगा है। वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी एक महिला से अभद्रता करते नजर आ रहे हैं। वे महिला के साथ आपत्तिजनक व्यवहार कर रहे हैं। पुलिसकर्मियों ने घटना का वीडियो बना रहे महिला के पुत्र का मोबाइल छीनकर फेंक दिया। अब इसका वीडियो वायरल होने के बाद लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे हैं।
दरअसल क्षेत्र के गांव ततारपुर छौंक में कृष्ण जन्माष्टमी के दिन खंडेलवाल चौकी प्रभारी के साथ पुलिसकर्मी एक घर में अवैध शराब के शक में तलाशी लेने गए हुए थे। तलाशी लेने के बाद भी जब कुछ नहीं मिला तो पुलिसकर्मी महिला व उसके परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे। इस खींचतान में गृह स्वामी के कपड़े फट गए।
महिला के भी कपड़े फट गए। पुलिस ने वीडियो बना रहे महिला के पुत्र का मोबाइल भी फेंक दिया। इससे अब लोगों में काफी आक्रोश पनप गया है। प्रभारी निरीक्षक गौरव सक्सेना का कहना है कि कुछ समय पहले चौकी प्रभारी पुलिसकर्मियों के साथ शराब के शक में गए थे। वे गृहस्वामी को पकड़कर थाने ले आए थे। महिला से अभद्रता की बात गलत है।