न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Thu, 20 Jan 2022 04:29 PM IST
शहर में कोरोना की तीसरी लहर रफ्तार पकड़ चुकी है। सैंपलिंग बढ़ाने से संक्रमितों की संख्या में उछाल आ रहा है। बुधवार को तीसरी लहर के सर्वाधिक 573 संक्रमित पाए गए। 90 मोहल्लों से 7024 लोगों के सैंपल की जांच कराई गई थी।
नगर में कोरोना एक्टिव केस अब 3101 हैं। इसके साथ ही 513 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है। 24 घंटे में संक्रमण मुक्त होने वालों में यह संख्या सबसे अधिक है। इनमें पांच रोगी हैलट से डिस्चार्ज हुए और 508 होम आइसोलेशन में ठीक हुए।
पहली जनवरी से अब तक 19 दिन में कोरोना के 4569 संक्रमित मिले हैं। इनमें सिर्फ तीन कोमॉर्बिड रोगियों की मौत हुई है। दूसरी लहर की तुलना में संक्रमण कम घातक है। यही वजह है कि तीसरी लहर में मृत्यु दर नगण्य है। दूसरी लहर में मौत अधिक हुई थीं।
तीसरी लहर में संक्रमण लोड भी कम है। इसी वजह से संक्रमित तीन से सात दिन में निगेटिव हो रहे हैं। कोरोना की दूसरी जांच में पॉजिटिव निकलने वाले संक्रमितों की संख्या एक प्रतिशत से भी कम है। इस बार वायरल लोड कम होने और जटिलताएं न उभरने के पीछे वैक्सीनेशन भी एक कारण माना जा रहा है। संक्रमितों की भर्ती कम हो रही है।
नगर में अभी तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 87541 है। इनमें 11420 अस्पतालों और 71112 होम आइसोलेशन में इलाज से ठीक हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 7896 कोरोना संदिग्ध लोगों की सैंपलिंग की है। तीसरी लहर में सैंपलिंग अब तक का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।
विस्तार
शहर में कोरोना की तीसरी लहर रफ्तार पकड़ चुकी है। सैंपलिंग बढ़ाने से संक्रमितों की संख्या में उछाल आ रहा है। बुधवार को तीसरी लहर के सर्वाधिक 573 संक्रमित पाए गए। 90 मोहल्लों से 7024 लोगों के सैंपल की जांच कराई गई थी।
नगर में कोरोना एक्टिव केस अब 3101 हैं। इसके साथ ही 513 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है। 24 घंटे में संक्रमण मुक्त होने वालों में यह संख्या सबसे अधिक है। इनमें पांच रोगी हैलट से डिस्चार्ज हुए और 508 होम आइसोलेशन में ठीक हुए।
पहली जनवरी से अब तक 19 दिन में कोरोना के 4569 संक्रमित मिले हैं। इनमें सिर्फ तीन कोमॉर्बिड रोगियों की मौत हुई है। दूसरी लहर की तुलना में संक्रमण कम घातक है। यही वजह है कि तीसरी लहर में मृत्यु दर नगण्य है। दूसरी लहर में मौत अधिक हुई थीं।
तीसरी लहर में संक्रमण लोड भी कम है। इसी वजह से संक्रमित तीन से सात दिन में निगेटिव हो रहे हैं। कोरोना की दूसरी जांच में पॉजिटिव निकलने वाले संक्रमितों की संख्या एक प्रतिशत से भी कम है। इस बार वायरल लोड कम होने और जटिलताएं न उभरने के पीछे वैक्सीनेशन भी एक कारण माना जा रहा है। संक्रमितों की भर्ती कम हो रही है।
नगर में अभी तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 87541 है। इनमें 11420 अस्पतालों और 71112 होम आइसोलेशन में इलाज से ठीक हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 7896 कोरोना संदिग्ध लोगों की सैंपलिंग की है। तीसरी लहर में सैंपलिंग अब तक का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।