कानपुर में कुरसौली का जानलेवा बुखार अब अब पेम गांव पहुंच गया है। पेम में रोगी कुलदीप शुक्ला (25) की मौत हो गई है, जबकि छह अन्य बुखार की चपेट में हैं। इस इलाके में अंजान बुखार से यह 19वीं मौत है। इस रोग ने अब तक चार गांवों को अपनी चपेट में लिया है।
मरने वाले सभी रोगियों में ब्लीडिंग (रक्तस्राव) के लक्षण मिले हैं। साथ ही उनकी प्लेटलेट्स भी गिर गई थीं। कल्याणपुर के कुरसौली और मकसूदाबाद तथा चौबेपुर के प्रतापपुर और पेम गांव अंजान बुखार की चपेट में हैं। पेम में यह पहली मौत है।
यहां कुलदीप शुक्ला हलवाई का काम करते थे। रविवार को उन्हें तेज बुखार हुआ और उल्टी के साथ खून आया। घरवालों ने उन्हें कल्याणपुर के नर्सिंगहोम में भर्ती कराया। मंगलवार को उनकी फिर तबियत बिगड़ी और मुंह से खून आया। बुधवार रात उनकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि कुलदीप की जांच निजी पैथोलॉजी में की गई, जहां डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। हालांकि, उनकी एलाइजा जांच नहीं हुई थी। गांव के आयुष, महिमा, आशा, रति, मुरारी समेत कई लोग बुखार की चपेट में हैं। अभी तक अंजान बुखार से पेम में एक, प्रतापपुर में एक, मकसूदाबाद में दो और कुरसौली में 15 रोगियों की मौत हो चुकी है।
कानपुर में कुरसौली का जानलेवा बुखार अब अब पेम गांव पहुंच गया है। पेम में रोगी कुलदीप शुक्ला (25) की मौत हो गई है, जबकि छह अन्य बुखार की चपेट में हैं। इस इलाके में अंजान बुखार से यह 19वीं मौत है। इस रोग ने अब तक चार गांवों को अपनी चपेट में लिया है।
मरने वाले सभी रोगियों में ब्लीडिंग (रक्तस्राव) के लक्षण मिले हैं। साथ ही उनकी प्लेटलेट्स भी गिर गई थीं। कल्याणपुर के कुरसौली और मकसूदाबाद तथा चौबेपुर के प्रतापपुर और पेम गांव अंजान बुखार की चपेट में हैं। पेम में यह पहली मौत है।
यहां कुलदीप शुक्ला हलवाई का काम करते थे। रविवार को उन्हें तेज बुखार हुआ और उल्टी के साथ खून आया। घरवालों ने उन्हें कल्याणपुर के नर्सिंगहोम में भर्ती कराया। मंगलवार को उनकी फिर तबियत बिगड़ी और मुंह से खून आया। बुधवार रात उनकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि कुलदीप की जांच निजी पैथोलॉजी में की गई, जहां डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। हालांकि, उनकी एलाइजा जांच नहीं हुई थी। गांव के आयुष, महिमा, आशा, रति, मुरारी समेत कई लोग बुखार की चपेट में हैं। अभी तक अंजान बुखार से पेम में एक, प्रतापपुर में एक, मकसूदाबाद में दो और कुरसौली में 15 रोगियों की मौत हो चुकी है।