न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: Dimple Sirohi
Updated Thu, 21 Oct 2021 01:42 PM IST
मेरठ में कोरोना से बचाव के लिए मैगा टीकाकरण जारी है। हालांकि अभी तक जिले के तीन लाख से ज्यादा लोगों ने कोरोना की दूसरी डोज नहीं लगवाई है। बुधवार को 12572 लोगों ने टीकाकरण कराया। गुरुवार यानी आज 138 बूथों पर 43300 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है। जिले में अब तक 7 लाख 61 हजार 773 लोग दोनों डोज लगवा चुके हैं। वहीं अभी तीन लाख से ज्यादा लोगों ने अभी दूसरी डोज नहीं लगवाई है।
कोरोना का एक मरीज मिला
बुधवार को 3503 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें कोरोना का एक मरीज मिला। छह केस सक्रिय हैं, जिनमें तीन अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि तीन घर पर इलाज करा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: नियमों की अनदेखी: मेरठ में मोदी रबड़ ने बेच डाली सीलिंग की 117 एकड़ जमीन, तीन आईएएस करेंगे जांच
तीन लाख 30 हजार 399 लोगों ने नहीं लगवाई दूसरी डोज
कोरोनारोधी टीके की दूसरी डोज लगवाने का लोगों में उत्साह कम होता जा रहा है। जिले में अभी भी 3 लाख 30 हजार 399 लोग ऐसे हैं, जिन्होंने दोनों डोज नहीं लगवाई हैं, इनके सिर्फ पहली डोज लगी हुई है। दोनों डोज लगने के बाद ही टीकाकरण पूर्ण माना जाता है।
सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने वाले 64665 और कोविशील्ड की दूसरी डोज लगवाने 265734 हैं।
टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण पूरा हो सके। अब तक 7 लाख 53 हजार 21 लोग दोनों डोज लगवा चुके हैं। पहली डोज लगवाने वालों की संख्या 17 लाख 17 हजार 130 है। मंगलवार को 144 बूथों पर 11254 लोगों ने टीकाकरण कराया। बुधवार को 43330 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया। इसके लिए 121 बूथ बनाए गए। मैगा टीकाकरण किया जा रहा है।
कोरोना का एक मरीज मिला
बुधवार को 3503 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें कोरोना का एक मरीज मिला। सात केस सक्रिय हैं, जिनमें तीन अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि तीन घर पर रहकर इलाज करा रहे हैं। जिले में अब तक कोरोना के 66030 मरीज मिल चुके हैं।
विस्तार
मेरठ में कोरोना से बचाव के लिए मैगा टीकाकरण जारी है। हालांकि अभी तक जिले के तीन लाख से ज्यादा लोगों ने कोरोना की दूसरी डोज नहीं लगवाई है। बुधवार को 12572 लोगों ने टीकाकरण कराया। गुरुवार यानी आज 138 बूथों पर 43300 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है। जिले में अब तक 7 लाख 61 हजार 773 लोग दोनों डोज लगवा चुके हैं। वहीं अभी तीन लाख से ज्यादा लोगों ने अभी दूसरी डोज नहीं लगवाई है।
कोरोना का एक मरीज मिला
बुधवार को 3503 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें कोरोना का एक मरीज मिला। छह केस सक्रिय हैं, जिनमें तीन अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि तीन घर पर इलाज करा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: नियमों की अनदेखी: मेरठ में मोदी रबड़ ने बेच डाली सीलिंग की 117 एकड़ जमीन, तीन आईएएस करेंगे जांच