बीसलपुर। नौगमियां अ गन्ना क्रय केंद्र से जुड़े किसानों का क्रय केंद्र को गन्ना देने का बहिष्कार जारी है। विरोध के चलते किसानों ने क्रय केंद्र पर लगी तौल मशीन को उखाड़कर फेंक दिया। किसानों का आरोप है कि बरखेड़ा चीनी मिल समय से गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं करती।
नौगमिया अ गन्ना क्रय केंद्र शुरू से ही बजाज हिंदुस्तान चीनी मिल बरखेड़ा से जुड़ा हुआ है। इस बार भी चीनी मिल ने आठ नवंबर को अपना सेंटर गांव में खोल दिया था। इसके बाद किसानों ने गन्ना देने से इन्कार करते हुए सेंटर का बहिष्कार शुरू कर दिया।
किसान इस मिल द्वारा गन्ने का भुगतान सही समय पर न दिए जाने के कारण काफी समय से सेंटर को डालमियां शुगर मिल निगोही से जोड़े जाने की मांग करते रहे थे। इस समस्या को लेकर गन्ना विभाग के अधिकारियों ने प्रदेश के गन्ना आयुक्त को पत्र भेजकर किसानों की मांग पूरी करनेे की सिफारिश की थी, लेकिन मांग पूरी नहीं हो पाई।
बता दें किसानों ने चार दिन पूर्व सहकारी गन्ना विकास समिति में आए जिला गन्नाधिकारी जितेंद्र मिश्रा को भी अपनी समस्या बताई थी। मिश्रा ने किसानों को बताया कि वह किसानों की मांग पूरी करने की संस्तुति गन्ना आयुक्त से कर चुके है।
इस संबंध में सहकारी गन्ना विकास समिति के सचिव आरपी कुशवाहा ने बताया कि उन्हें किसानों से पूरी तरह हमदर्दी है, लेकिन क्रय केंद्र बदलना उनके हाथ में नहीं है। सचिव ने नाराज किसानों द्वारा तौल मशीन उखाड़कर फेंकने की पुष्टि की।