पीलीभीत। गांव रूपपुर कमालू निवासी लालता प्रसाद (55) का शव रविवार को सुबह दस बजे गांव के बाहर नाला किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। तीन दिन पहले शुक्रवार शाम को वृद्ध अचानक लापता हुआ था। शव मिलने के बाद परिवार वाले बीमारी से मौत होने की बात कह रहे हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के गांव रूपपुर कमालू निवासी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि उनका तहेरा भाई मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। भाई के परिवार में पत्नी के अलावा दो बच्चे है। भाई लंबे समय से बीमार था। शुक्रवार की शाम परिवार वालों को बिना कुछ बताए घर से कहीं चला गया, काफी तलाश की, मगर उसका कहीं पता नहीं चला। रिश्तेदारी के अलावा आसपास के गांवों में उसकी खोज की गई। मगर उसका कहीं पता नहीं चला। रविवार को गांव से पूरब में नाला किनारे एक शव लोगों ने पड़ा देखा। जब ग्रामीण पास गए, तो लालता प्रसाद के रूप में शव की शिनाख्त हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों से जानकारी की। परिवार वाले बीमारी से मौत का कारण बता रहे है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर कमल सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।